2016 (पुरुष एकल बैडमिंटन फाइनल) : चीन के चेन ने मलेशिया के ली चोंग को हराकर गोल्ड जीता
रियो डी जिनेरियो : चीन के चेन लोंग ने मलेशिया के ली चोंग वेई को 2-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. आज बेहतरीन मुकाबले में चेन ने ली चोंग को लगातार दो सेटों में हरा दिया. पहले सेट में चीन के चेन लोंग ने आसानी से बाजी मारी. वहीं दूसरे सेट में चेन […]
रियो डी जिनेरियो : चीन के चेन लोंग ने मलेशिया के ली चोंग वेई को 2-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. आज बेहतरीन मुकाबले में चेन ने ली चोंग को लगातार दो सेटों में हरा दिया. पहले सेट में चीन के चेन लोंग ने आसानी से बाजी मारी. वहीं दूसरे सेट में चेन को थेड़ी मेहनत करनी पड़ी. चेन ने दूसरे सेट में ली चोंग को21-18 से हराया. सेमी फाइनल में ली ने चीन के ‘सुपर’ डान को हराया था. फाइनल मैच की शुरूआत का वक्त शाम के 5.50 से होना था लेकिन मैच देर से शुरू हुआ.
शुरुआत से ही चीन के चेन लॉग भारी रहे और लगातार 4 पवाइंट अपने नाम किया . लेकिन चोंग वेई ने वापसी कर ली . चेन लॉग दुनिया में बैडमिंटन के खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर आते हैं.ली चोंग 2008 और 2012 के ओलिंपिक में रजत पदक विजेता रहे हैं. वही चेन लोंग दो बार वर्ल्ड चैंपियन, दो बार आल इंग्लैंड चैंपियन और एक बार ओलिंपिक में कांस्य जीत चुके हैं.मलेशिया के ली चोंग वेईका बैडमिंटन में स्थान पहला है.