रियो 2016 : नेमार की गोल से ब्राजील ने 5-4 से जर्मनी को हराकर जीता ऐतिहासिक गोल्ड
रियो डी जिनेरियो : आज रियो ओलंपिक के फुटबॉल फाइनल मैच में पेनाल्टी शूट आउट के दौरान नेमार की विजयी गोल के साथ ब्राजील ने जर्मनी को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है. निर्धारित समय में एक-एक गोल की बराबरी पर दोनों टीमों को अतिरिक्त समय दिया गया. अतिरिक्त समय में भी जीत हार का […]
रियो डी जिनेरियो : आज रियो ओलंपिक के फुटबॉल फाइनल मैच में पेनाल्टी शूट आउट के दौरान नेमार की विजयी गोल के साथ ब्राजील ने जर्मनी को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है. निर्धारित समय में एक-एक गोल की बराबरी पर दोनों टीमों को अतिरिक्त समय दिया गया. अतिरिक्त समय में भी जीत हार का फैसला नहीं हो पाया. इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से फैसले की घड़ी आई. चार मौकों तक दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा. लेकिन पांचवें मौके को जर्मनी के नील पिटरसन गोल में बदलने में कामयाब नहीं हो पाए. अब गेंद ब्राजील के हाथ मे थी और ग्राजील की ओर से यह मौका मिला नेमार को. नेमार ने गोलकीपर को छकाते हुए शानदार गोल कर ब्राजील को ऐतिहासिक जीत दिलाई.
इसके साथ ही फुटबॉल का गोल्ड मेडल ब्राजील के नाम रहा. निर्धारित समय के पहले हाफ में ब्राजील ने गोल दागकर बढ़त बनाने का प्रयास किया. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई और दूसरे हाफ में जर्मनी ने एक गोल कर मुकाबले को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया. समय समाप्ति के बाद दोनों टीमों को एक्सट्रा टाइम दिया गया. एक्सट्रा टाइम में भी दोनों टीमें गोल करने में नाकामयाब रहीं. उसके बाद पेनाल्टी शूटआउट का निर्णय लिया गया. इसका फायदा ब्राजील की मिला और ब्राजील ने 5-4 से मैच अपने नाम कर ली. इस जीत के बाद पूरी टीम खुशी से झूम उठी.