स्पेन को रौंदकर अमेरिका ने लगातार छठी बार महिला बास्केटबॉल का खिताब जीता

रियो डि जिनेरियो : अमेरिका ने महिला बास्केटबॉल में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए रियो ओलंपिक फाइनल में स्पेन को एकतरफा मुकाबले में हराकर लगातार छठी बार स्वर्ण पदक जीता. नौ प्रयासों में यह अमेरिका का आठवां स्वर्ण पदक है. अमेरिका ने स्पेन को फाइनल में 101-72 से हराया. बार्सिलोना 1992 ओलंपिक के सेमीफानल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 7:18 PM

रियो डि जिनेरियो : अमेरिका ने महिला बास्केटबॉल में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए रियो ओलंपिक फाइनल में स्पेन को एकतरफा मुकाबले में हराकर लगातार छठी बार स्वर्ण पदक जीता. नौ प्रयासों में यह अमेरिका का आठवां स्वर्ण पदक है.

अमेरिका ने स्पेन को फाइनल में 101-72 से हराया. बार्सिलोना 1992 ओलंपिक के सेमीफानल में शिकस्त के बाद से यह अमेरिका की लगातार 49वीं जीत है. वैश्विक टूर्नामेंट में अमेरिका की पिछले 20 साल में यह 89वीं जीत है जबकि इस दौरान उसने सिर्फ एक मैच गंवाया. अमेरिका की जीत में डायना तोरासी और लिंडसे वालेन की अहम भूमिका रही जिन्होंने 17-17 अंक जुटाए. माया मूरे ने भी 14 अंक बनाए.

Next Article

Exit mobile version