हैदराबाद : तेलंगाना राज्य सरकार ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधु के आगमन पर भव्य स्वागत के लिये तैयार है जो कल सुबह ब्राजील से यहां पहुंचेंगी. सिंधु यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचेंगी जिसके बाद उनका भव्य स्वागत होगा, फिर उन्हें एक रैली में गाचीबावली स्टेडियम तक खुली जीप में ले जायेगा. यहीं इस शीर्ष शटलर को सम्मानित किया जायेगा. सैकडों प्रशसंकों के हवाईअड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है.
Advertisement
सिंधु के आने पर भव्य स्वागत के लिये तैयार तेलंगाना
हैदराबाद : तेलंगाना राज्य सरकार ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधु के आगमन पर भव्य स्वागत के लिये तैयार है जो कल सुबह ब्राजील से यहां पहुंचेंगी. सिंधु यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचेंगी जिसके बाद उनका भव्य स्वागत होगा, फिर उन्हें एक रैली में गाचीबावली स्टेडियम तक खुली जीप में ले जायेगा. यहीं इस […]
तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केटी रामा राव वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस भव्य स्वागत की अगुवाई करेंगे और इस संबंध में सारे जरुरी इंतजाम कर लिये गये हैं. सिंधु को इस उपलब्धि के लिये बधाई देते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कल कहा, ‘‘22 अगस्त को शहर में उनके यहां पहुंचने के बाद एक भव्य स्वागत किया जायेगा. ”
तेलंगाना सरकार ने कल सिंधु के लिये पांच करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी और उन्हें गाचीबाउली में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी के निकट 1,000 वर्ग गज का प्लाट भी दिया जायेगा. अगर वह इच्छुक हों तो उनके उचित सरकारी नौकरी भी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement