सिंधु के आने पर भव्य स्वागत के लिये तैयार तेलंगाना

हैदराबाद : तेलंगाना राज्य सरकार ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधु के आगमन पर भव्य स्वागत के लिये तैयार है जो कल सुबह ब्राजील से यहां पहुंचेंगी. सिंधु यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचेंगी जिसके बाद उनका भव्य स्वागत होगा, फिर उन्हें एक रैली में गाचीबावली स्टेडियम तक खुली जीप में ले जायेगा. यहीं इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 7:22 PM

हैदराबाद : तेलंगाना राज्य सरकार ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधु के आगमन पर भव्य स्वागत के लिये तैयार है जो कल सुबह ब्राजील से यहां पहुंचेंगी. सिंधु यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचेंगी जिसके बाद उनका भव्य स्वागत होगा, फिर उन्हें एक रैली में गाचीबावली स्टेडियम तक खुली जीप में ले जायेगा. यहीं इस शीर्ष शटलर को सम्मानित किया जायेगा. सैकडों प्रशसंकों के हवाईअड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है.

तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केटी रामा राव वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस भव्य स्वागत की अगुवाई करेंगे और इस संबंध में सारे जरुरी इंतजाम कर लिये गये हैं. सिंधु को इस उपलब्धि के लिये बधाई देते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कल कहा, ‘‘22 अगस्त को शहर में उनके यहां पहुंचने के बाद एक भव्य स्वागत किया जायेगा. ”
तेलंगाना सरकार ने कल सिंधु के लिये पांच करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी और उन्हें गाचीबाउली में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी के निकट 1,000 वर्ग गज का प्लाट भी दिया जायेगा. अगर वह इच्छुक हों तो उनके उचित सरकारी नौकरी भी दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version