रियो में बिछड़े अब टोकियो में मिलेंगे

रियो डे जनेरो में ओलंपिक खेलों का समापन समारोह शुरू हो गया है. 16 दिन तक चले खेलों के सबसे बड़े मुक़ाबले में अमरीका ने 46 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 121 पदक जीत कर अपना दबदबा कायम रखा. ग्रेट ब्रिटेन दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर रहा. भारत ने दो पदक जीते और वो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 10:05 AM
undefined
रियो में बिछड़े अब टोकियो में मिलेंगे 7

रियो डे जनेरो में ओलंपिक खेलों का समापन समारोह शुरू हो गया है.

रियो में बिछड़े अब टोकियो में मिलेंगे 8

16 दिन तक चले खेलों के सबसे बड़े मुक़ाबले में अमरीका ने 46 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 121 पदक जीत कर अपना दबदबा कायम रखा.

ग्रेट ब्रिटेन दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर रहा. भारत ने दो पदक जीते और वो पदक तालिका में 67वें नंबर पर रहा.

रियो में बिछड़े अब टोकियो में मिलेंगे 9

पारंपरिक रूप से इस समारोह का समापन ओलंपिक ध्वज को अगले मेजबान शहर को सौंपने के साथ होगा.

रियो में बिछड़े अब टोकियो में मिलेंगे 10

रियो में ओलंपिक की तैयारियों के दौरान कई विवाद हुए, सरकार पर भ्रष्टाचार से लेकर तमाम दूसरे तरह के आरोप भी लगे लेकिन खेलों का आयोजन शांतिपूर्ण रहा.

अमरीकी तैराक माइकल फेल्प्स और जमैका के धावक उसैन बोल्ट ने बीजिंग और लंदन ओलंपिक की तरह ही यहां भी अपनी जबर्दस्त कामयाबी का परचम लहराया.

रियो में बिछड़े अब टोकियो में मिलेंगे 11

अगले ओलंपिक में इन दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी शायद नहीं रहेगी.

रियो में बिछड़े अब टोकियो में मिलेंगे 12

अगला ओलंपिक 2020 में जापान की राजधानी टोक्यो शहर में होगा. ध्वज सौंपने के बाद ओलंपिक मशाल बुझा दी जाएगी.

समापन समारोह में भारतीय खिलाड़ियों के दल में सबसे आगे ध्वज लेकर साक्षी मलिक होंगी. उन्होंने भारतीय टीम को पहली बार महिला कुश्ती में पदक दिलाया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version