‘रियो से वापस लौटा तो जान को ख़तरा’
रियो ओलंपिक में मैराथन प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले इथियोपिया के धावक फेयसा लिलेसा ने अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है. मैराथन दौड़ पूरी करने के बाद लिलेसा ने अपने हाथों को एक ख़ास मुद्रा में मोड़कर इथियोपिया सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया. उन्होंने अपने हाथ ठीक उसी तरह मोड़े, […]
रियो ओलंपिक में मैराथन प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले इथियोपिया के धावक फेयसा लिलेसा ने अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है.
मैराथन दौड़ पूरी करने के बाद लिलेसा ने अपने हाथों को एक ख़ास मुद्रा में मोड़कर इथियोपिया सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया.
उन्होंने अपने हाथ ठीक उसी तरह मोड़े, जिस तरह ओरोमो समुदाय के लोग सरकार के प्रति विरोध जताते हैं.
लिलेसा का संबंध ओरोमो समुदाय से है जिसने अपने देश में पुलिस की बर्बरता का सामना किया है.
लिलेसा ने एक नहीं बार-बार अपना विरोध जताया. मैराथन के बाद संवाददाता सम्मेलन में लिलेसा ने कहा कि यदि वो वापस लौटे तो उनकी जान को ख़तरा होगा.
फेयसा लिलेसा ने कहा, ”इथियोपिया की सरकार ओरोमो लोगों की हत्या कर रही है, उनकी ज़मीन हड़प रही है. इसलिए ओरोमो लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं और मैं उसका समर्थन करता हूं क्योंकि मैं भी ओरोमो हूं.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)