सानिया-बारबोरा ने सिनसिनाटी टूर्नामेंट जीता

भारत की सानिया मिर्ज़ा भले ही रियो में कोई पदक नहीं जीत सकीं, लेकिन उन्होंने अपनी नई जोड़ीदार चेक गणराज्य की बारबोरा स्त्राईकोवा के साथ मिलकर सिनसिनाटी टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल वर्ग का फाइनल जीत लिया है. फाइनल में उन्होंने स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस और अमरीका की कोको वांडेवेगे को 7-5, 6-4 से मात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 10:07 AM
undefined
सानिया-बारबोरा ने सिनसिनाटी टूर्नामेंट जीता 2

भारत की सानिया मिर्ज़ा भले ही रियो में कोई पदक नहीं जीत सकीं, लेकिन उन्होंने अपनी नई जोड़ीदार चेक गणराज्य की बारबोरा स्त्राईकोवा के साथ मिलकर सिनसिनाटी टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल वर्ग का फाइनल जीत लिया है.

फाइनल में उन्होंने स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस और अमरीका की कोको वांडेवेगे को 7-5, 6-4 से मात दी.

सानिया और हिंगिस ने पिछले दिनों अलग अलग साथी के साथ खेलने का फैसला किया था

पिछले दिनों सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने कमाल का खेल दिखाते हुए महिला युगल वर्ग के नंबर एक स्थान पर जगह बनाई थी.

बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version