Loading election data...

दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने सैन्याभ्यास शुरु किया, उत्तर कोरिया ने धमकी दी

सोल : दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने बडे पैमाने पर संयुक्त सैन्याभ्यास शुरु किया है जिसकी उत्तर कोरिया ने कडी निंदा की एवं परमाणु हमले की धमकी दी. दो हफ्ते तक चलने वाला उलची फ्रीडम अभ्यास काफी हद तक कंप्यूटर संचालित है लेकिन फिर भी उसमें 50 हजार कोरियाई और 25 हजार अमेरिकी सैनिक हिस्सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 4:40 PM

सोल : दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने बडे पैमाने पर संयुक्त सैन्याभ्यास शुरु किया है जिसकी उत्तर कोरिया ने कडी निंदा की एवं परमाणु हमले की धमकी दी. दो हफ्ते तक चलने वाला उलची फ्रीडम अभ्यास काफी हद तक कंप्यूटर संचालित है लेकिन फिर भी उसमें 50 हजार कोरियाई और 25 हजार अमेरिकी सैनिक हिस्सा ले रहे हैं.

इसमें परमाणु हथियार से लैस उत्तर कोरिया द्वारा पूर्ण आक्रामण करने का एक परिदृश्य तैयार किया गया है. अभ्यास से हमेशा दोनों कोरिया के बीच तनाव बढ जाता है. इस साल यह अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है जब उत्तर कोरिया के कई शीर्षस्थ लोगों के देश छोडकर चले जाने से सीमा संबंध में अशांति आयी हुई है.

हालांकि दक्षिण कोरिया और अमेरिका का कहना है कि संयुक्त अभ्यास विशुद्धत: रक्षात्मक है लेकिन उत्तर कोरिया इसे भडकाउ कदम के रुप में देखता है. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने उलची फ्रीडम को ‘अक्षम्य आपराधिक कृत्य’ करार दिया जो कोरियाई प्रायद्वीप को युद्ध के कगार पर धकेल सकता है.

Next Article

Exit mobile version