कश्मीर पर प्रधानमंत्री को पीड़ा और गहरी चिंता
2009 में छह महीने के अंतर पर दिल्ली में दो लड़कियों की ऑफिस से रात को लौटते वक्त हत्या की गई थी. जिगिशा घोष और सौम्या विश्वनाथन की ये हत्या लूटपाट के मकसद से की गई थी. जिगिशा घोष के पिता ने अपनी सूझ बूझ और पड़ताल से अपनी बेटी के हत्यारों को गिरफ़्तार करवा […]
2009 में छह महीने के अंतर पर दिल्ली में दो लड़कियों की ऑफिस से रात को लौटते वक्त हत्या की गई थी. जिगिशा घोष और सौम्या विश्वनाथन की ये हत्या लूटपाट के मकसद से की गई थी.
जिगिशा घोष के पिता ने अपनी सूझ बूझ और पड़ताल से अपनी बेटी के हत्यारों को गिरफ़्तार करवा दिया और सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें फांसी की सज़ा भी सुना दी.
दैनिक जागरण, जनसत्ता, टाइम्स ऑफ इंडिया और कई दूसरे अख़बारों ने इस ख़बर को अपनी पहली ख़बर बनाया है. हिंदुस्तान टाइम्स ने भी इसे पहले पन्ने पर जगह दी है.
भारत प्रशासित कश्मीर के लोगों के बारे में भारतीय प्रधानमंत्री ने गहरी चिंता और दुख जताया है. कई हफ़्तों से चले आ रहे कर्फ्यू और हिंसा के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि इसे खत्म करने के लिए बातचीत और स्थायी समाधान की जरूरत है.
हिंदुस्तान टाइम्स और इंडियन एक्सप्रेस ने इसे पहली ख़बर बनाया है.
इसमें लिखा है कि प्रधानमंत्री का ये बयान बलूचिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर का जिक्र करने के बाद सुलह कराने वाला माना जा रहा है.
नरेंद्र मोदी ने ये बयान कश्मीर के विपक्षी नेताओं से दिल्ली में मुलाक़ात के बाद दिया.
हिंदी अंग्रेजी के लगभग सभी अख़बारों में रियो ओलंपिक से वापस लौटने पर खिलाड़ियों के भव्य स्वागत और चार खिलाड़ियों को खेलरत्न पुरस्कार दिए जाने की ख़बर को पहले पन्ने पर ही जगह दी है.
ज्यादातर अख़बारों में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और उनके कोच पी गोपीचंद के हैदराबाद पहुंचने पर शानदार स्वागत की तस्वीरें छापी है.
अमर उजाला ने भारतीय एथलीट जैशा के उस बयान को पहली ख़बर बनाया है जिसमें उन्होंने खेल अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं. जैशा का कहना है कि मैराथन के दौरान उन्हें पानी पूछने वाला भी कोई नहीं था और इस वजह से उनकी जान भी जा सकती थी.
असम में उल्फ़ा चरमपंथियों ने बीजेपी नेता रत्नेश्वर मोरान के बेटे कुलदीप मोरान को अगवा कर लिया है. चरमपंथियों ने एक वीडियो भी जारी किया है और कुलदीप को छोड़ने के बदले एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. इंडियन एक्सप्रेस समेत कई अख़बारों ने इसे पहले पन्ने पर जगह दी है.
बुलंदशहर में एक सिपाही ने गोली चला कर पहले अपने साथी और फिर अपनी जान ले ली है. ये दैनिक जागरण की दूसरी ख़बर है जिसे सबसे ऊपर ही जगह दी गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)