12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटली के भूकंप में मरने वालों का आकड़ा 73 पहुंचा, अभी भी कई लोग हैं लापता

एमाट्राइस : मध्य इटली में आज सुबह आये भूकंप में 73 लोगों की जान चली गयी. अभी भी कई मकान में लोगों के दबे होने की खबर आ रही है. राहत और बचाव कार्य जारी है. सुबह खबर थी कि इसमें 37 लोगों की मौत हुई है लेकिन ताजा आकड़ों में संख्या बढ़कर 73 हो […]

एमाट्राइस : मध्य इटली में आज सुबह आये भूकंप में 73 लोगों की जान चली गयी. अभी भी कई मकान में लोगों के दबे होने की खबर आ रही है. राहत और बचाव कार्य जारी है. सुबह खबर थी कि इसमें 37 लोगों की मौत हुई है लेकिन ताजा आकड़ों में संख्या बढ़कर 73 हो गयी.

सुबह भूकंप की जानकारी देते हुए एमाट्राइस के मेयर सर्जियो पिरोजी ने कहा, ‘यहां अब शहर नहीं बचा है.’ आज तडके तीन बजकर 36 मिनट पर लगभग छह तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये झटके राजधानी रोम समेत मध्य इटली के बडे हिस्सों में महसूस किए गए. निगरानीकर्ताओं के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर 6 से 6 . 2 की तीव्रता के भूकंप के केंद्र के आसपास दर्जनों भवन मलबे में तब्दील हो गए. भूकंप से उम्ब्रिया, मारचे और लाजियो बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
इटली के नागरिक सुरक्षा इकाई ने बताया कि आधिकारिक रुप से मृतकों का आंकडा 73 है और एमाट्रिस, एकुमोली और अरकाटा डेल टोरंटो गांवों के आसपास ज्यादा संख्या में लोग हताहत हुए हैं. इकाई के आपातकालीन विभाग के प्रमुख इमाकोलाटा पोस्टीगलियोन ने कहा, ‘‘मलबे के अंदर काफी संख्या में लोग दबे हुए हैं, कई लोग लापता हैं.’
एकुमोली के नजदीक छोटे से गांव इलिका में गुइडो बोरडो (69) ने एएफपी को बताया, ‘‘मेरी बहन और उसके पति मलबे के अंदर हैं, हम मलबा हटाने वालों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन वे यहां तक नहीं पहुंच सकते.’ वर्ष 2009 के बाद इटली में आया यह सबसे शक्तिशाली भूकंप है जब ला अकिला शहर के आसपास करीब तीन सौ लोग मारे गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें