कोलंबिया और फार्क विद्रोहियों में शांति समझौता

कोलंबिया की सरकार और फार्क विद्रोहियों के बीच शांति समझौते पर सहमति बन गई है. दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने राजधानी हवाना में इसका एलान किया. इसके साथ ही करीब पांच दशक से चला आ रहा संघर्ष खत्म हो जाएगा. हवाना में नवंबर 2012 से ही इस पर बातचीत चल रही थी. इसी साल जून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 9:57 AM
undefined
कोलंबिया और फार्क विद्रोहियों में शांति समझौता 3

कोलंबिया की सरकार और फार्क विद्रोहियों के बीच शांति समझौते पर सहमति बन गई है.

दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने राजधानी हवाना में इसका एलान किया.

इसके साथ ही करीब पांच दशक से चला आ रहा संघर्ष खत्म हो जाएगा.

हवाना में नवंबर 2012 से ही इस पर बातचीत चल रही थी. इसी साल जून में दोनों पक्ष संघर्ष को खत्म करने पर रजामंद हुए थे.

समझौते के तहत फार्क अपनी हथियारबंद लड़ाई बंद कर देगा और कानूनी प्रक्रिया में शामिल होगा.

कोलंबिया और फार्क विद्रोहियों में शांति समझौता 4

कोलंबिया के इस संघर्ष में दो लाख से ज़्यादा लोगों की जान गई है जबकि 10 लाख से ज़्यादा लोग विस्थापित हुए हैं.

फार्क वार्ताकार रोड्रिगो ग्रानदा ने ट्वीट किया है, “जब बातचीत के जरिए शांति बहाल होती है तो हारने या जीतने वाले के लिए कोई जगह नहीं होती, कोलंबिया जीता, मौत हारी.”

इससे पहले फार्क नेता तिमोशेंको ने ट्वीट कर बताया था कि कोलंबिया के स्थानीय समय के अनुसार बुधवार शाम छह बजे बातचीत खत्म होने और शांति समझौते का एलान किया जाएगा.

हालांकि शांति समझौते पर अभी देश की जनता ही आखिरी मुहर लगाएगी और ये काम जनमत संग्रह के जरिए इस साल अक्टूबर तक होने की उम्मीद है.

वामपंथी गोरिल्ला गुट साल 1964 से ही संघर्ष में जुटा था और इसे लातिन अमरीका की सबसे पुरानी लड़ाइयों में गिना जाता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version