कैंसर पीड़ित बच्चे की जान बचाने के लिए दान कर दिया ओलंपिक मेडल
नयी दिल्ली : दुनिया में भले दिल वालों की कमी नहीं है. एक खबर पोलैंड से आ रही है. खबर है कि यहां के चक्का फेंक खिलाड़ी ने एक कैंसर पीड़ित बच्चे की जान बचाने के लिए अपना ओलंपिक पदक दान कर दिया है. पोलैंड के चक्का फेंक खिलाड़ी पिओत्र मालाचोवस्की ने मौजूदा रियो ओलंपिक […]
नयी दिल्ली : दुनिया में भले दिल वालों की कमी नहीं है. एक खबर पोलैंड से आ रही है. खबर है कि यहां के चक्का फेंक खिलाड़ी ने एक कैंसर पीड़ित बच्चे की जान बचाने के लिए अपना ओलंपिक पदक दान कर दिया है.
पोलैंड के चक्का फेंक खिलाड़ी पिओत्र मालाचोवस्की ने मौजूदा रियो ओलंपिक में रजत पदक पर कब्जा जमाया था. हर खिलाडियों की तरह उनके लिए भी यह पदक खास था. लेकिन जैसे ही उन्हें तीन साल के कैंसर पीड़ित बच्चे की जानकारी मिले उन्होंने फैसला लिया कि अपना मेडल दान कर दिया जाए, ताकी उस बच्चे की जान बच जाए. बच्चा आंखों के कैंसर से पीड़ित है. मालाचोवस्की के मेडल से मिलने वाली रकम से उस बच्चे का इलाज कराया जाएगा.
ओलंपिक मेडल विजेता ने कहा, एक हफ्ते पहले मेरे लिए मेरा मेडल काफी खास था, लेकिन इस मेडल की मुझसे ज्यादे ओलेक (कैंसर पीड़ित बच्चा) के लिए है. ज्ञात हो मालाचोवस्की ने आठ साल पहले बीजिंग ओलंपिक में भी चक्का फेंक स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया था.
मालाचोवस्की ने कहा, किस्मत ने उनके रजत पदक की चमक बढ़ाने का मौका दिया है. कैंसर पीड़ित बच्चे की जान बचाने से मेरे मेडल की चमक जरूर बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा, हम एक साथ कई चमत्कार कर सकते हैं और ऐसा कर हमने यह साबित भी कर दिया है.