घर बैठे नयी फिल्में दिखानेवाला स्टार्टअप

इनोवेशन : रिलीज के दिन आपके लैपटॉप पर फिल्में दिखाता है ‘रीलमॉन्क’ कोच्चि के दो युवक ऐसा स्टार्टअप लाये हैं, जो आपको रिलीज के दिन आपके लैपटॉप या स्मार्टफोन पर फिल्म देखने की आजादी देता है. वह भी आधिकारिक और कानूनी ढंग से़. आइए जानें तफसील से – नयी फिल्में देखने के शौकीन दो दोस्तों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 2:06 AM
इनोवेशन : रिलीज के दिन आपके लैपटॉप पर फिल्में दिखाता है ‘रीलमॉन्क’
कोच्चि के दो युवक ऐसा स्टार्टअप लाये हैं, जो आपको रिलीज के दिन आपके लैपटॉप या स्मार्टफोन पर फिल्म देखने की आजादी देता है. वह भी आधिकारिक और कानूनी ढंग से़. आइए जानें तफसील से –
नयी फिल्में देखने के शौकीन दो दोस्तों ने एक ऐसा स्टार्टअप तैयार किया है, जिसके जरिये अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने लैपटॉप, स्मार्टफोन या अन्य गैजेट की स्क्रीन पर नयी रिलीज हुई फिल्में देख सकता है और वह भी आधिकारिक और कानूनी ढंग से़ कोच्चि के विवेक पॉल और ब्लेज क्राउली की उम्र 23 वर्ष है और दोनों बचपन से ही एक-दूसरे के साथ हैं.
हालांकि करियर के मामले में दोनों की दिशाएं तब बदलीं, जब विवेक ने मुंबई जाकर इकोनॉमिक्स में स्नातक की डिग्री लेने का फैसला किया, जबकि ब्लेज को इंजीनियरिंग कर एक एथिकल हैकर बनना था़
लेकिन, इन दोनों दोस्तों में जो चीज अब भी सामान्य थी, वह था नयी फिल्में देखने का शौक, जाे अमूमन मलयाली भाषा की ही होती थीं. रोजगार के लिए भागदौड़ ने इन दोनों को अपने शहर से दूर एक दूसरे शहर में पहुंचा दिया था, जहां नयी मलयाली फिल्में दिखानेवाले सिनेमाहॉल या मल्टीप्लेक्स ढूंढ़े नहीं मिलते थे़
अपनी भाषा की नयी फिल्में देखने की इसी चाहत ने विवेक और ब्लेज को ‘रीलमॉन्क’ की शुरुआत के लिए प्रेरणा दी़
घर बैठे नयी फिल्में दिखानेवाले इस स्टार्टअप की शुरुआत से पहले विवेक एक एचआर कंपनी में काम करते थे, जबकि ब्लेज एक एथिकल हैकर के रूप में साइबर पुलिस सिक्योरिटी नेटवर्क को अपनी सेवाएं दे रहे थे़ दोनों दोस्तों ने एक दूसरे से बात की और इस आइडिया पर जमीनी स्तर पर काम करने के बाद पिछले वर्ष 20 जुलाई को चार मलयाली फिल्मों और 10 हजार लोगों की एडवांस बुकिंग के साथ ‘रीलमॉन्क’ की शुरुआत हुई़ एनक्रिप्शन टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञ ब्लेज ने इसके लिए जरूरी सॉफ्टवेयर तैयार किया, जबकि विवेक ने दोस्तों, रिश्तेदारों और सीड इन्वेस्टर्स की मदद से स्टार्टअप की शुरुआत के लिए 20 लाख रुपये जुटाये़
इस स्टार्टअप के जरिये विवेक और ब्लेज का लक्ष्य भारत के बाहर बसी भारतीय आबादी को इस सेवा से जोड़ना है़रिलीज के दिन घर बैठे ही सिनेमा दिखा देनेवाले इस अनोखे स्टार्टअप के प्रति लोगों का क्रेज ऐसा है कि आज की तारीख में इसने 40 हजार से ज्यादा यूजर्स को जोड़ लिया है़
लगभग एक सौ फिल्में ऑनलाइन रिलीज कर इस कंपनी ने अपना दायरा बढ़ा कर मलयालम के अलावा तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों को भी अपनी सेवाओं में शामिल कर लिया है़ विवेक और ब्लेज बताते हैं कि उनकी योजना में बॉलीवुड और तमिल भाषाओं की फिल्में फिलहाल शामिल नहीं हैं.
इस स्टार्टअप के कामकाज का तरीका बिलकुल आसान है़ पहले यह नयी फिल्म के निर्माताओं से जुड़ कर उन्हें अपनी वेबसाइट पर रिलीज करने का अधिकार खरीदते हैं. कीमत इस बात पर तय होती है कि जितने यूजर्स फिल्म को सब्सक्राइब करेंगे, उनकी सब्सक्रिप्शन फी में से एक निश्चित हिस्सा फिल्म के निर्माता को मिलेगा और बाकी बची रकम कंपनी की रेवेन्यू होती है़ अक्सर ऐसा होता है कि कई फिल्म निर्माता अपनी फिल्में चाह कर भी हर जगह रिलीज नहीं कर पाते़ ऐसे में ‘रीलमॉन्क’ उनके लिए एक बेहतर विकल्प पेश करता है़
इससे उनकी फिल्में दर्शकों तक पहुंच भी जाती हैं और उन्हें मुनाफा भी मिल जाता है़ पिक्चर क्वालिटी के हिसाब से ‘रीलमॉन्क’ फिलहाल दो श्रेणियों में फिल्में दिखाता है, स्टैंडर्ड और हाइ डेफिनिशन यानी एचडी़ स्टैंडर्ड प्रिंट के लिए यूजर्स से 180 रुपये चार्ज किये जाते हैं, जबकि एचडी प्रिंट की फिल्म डाउनलोड करने के लिए यूजर को 320 रुपये अदा करने पड़ते हैं. ‘रीलमॉन्क’ जरिये फिल्म देखने के लिए reelmonk.com पर विजिट कर साइन-अप करना होता है़ इसके बाद आप प्लेयर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं. अब वेबपेज पर मौजूद नयी-पुरानी फिल्मों की सूची में से अपने पसंद की फिल्म चुनें और उसकी कीमत अदा कर फिल्म डाउनलोड करें और आराम से देखें.

Next Article

Exit mobile version