हैदराबाद : रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु आज यहां के मीनाक्षी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंची. सिंधु ने मंदिर में पूजा के लिए पारंपरिक वेश-भूषा को अपनाया और साड़ी में मंदिर पहुंचीं. यहां उन्होंने पारंपरिक तरीके से पूजा-पाठ की. इस मौके पर सिंधु के माता-पिता भी वहां मौजूद थे. सिंधु ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की. सिंधु ने इस अवसर पर मीनाक्षी मंदिर में पुष्पाजंलि भी अर्पित की.
WATCH: Rio Olympics silver medalist PV Sindhu offered prayers at Simhavahini Mahankali temple in Hyderabad today.https://t.co/gCBqqsZ3fl
— ANI (@ANI) August 27, 2016
पीवी सिंधु पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलंपिक के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनायी. हालांकि वह फाइनल हार गयीं, लेकिन उन्हें रजत पदक मिला और ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं.