Loading election data...

मारा गया ढाका हमले का मास्टरमाइंड तमीम अहमद चौधरी

ढाका :बांग्लादेश पुलिस ने आज राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी इलाके में एक आतंकी ठिकाने पर धावा बोला और ढाका कैफे हमले के ‘मास्टरमाइंड’ कनाडाई-बांग्लादेशी तमीम अहमद चौधरी तथा दो अन्य इस्लामी चरमपंथियों को मार गिराया.आतंकवाद रोधी प्रकोष्ठ के अतिरिक्त उपायुक्त सनोवर हुसैन के हवाले से बीडीन्यूज 24 डॉट कॉम ने कहा, ‘‘मुठभेड आज सुबह तब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 11:36 AM

ढाका :बांग्लादेश पुलिस ने आज राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी इलाके में एक आतंकी ठिकाने पर धावा बोला और ढाका कैफे हमले के ‘मास्टरमाइंड’ कनाडाई-बांग्लादेशी तमीम अहमद चौधरी तथा दो अन्य इस्लामी चरमपंथियों को मार गिराया.आतंकवाद रोधी प्रकोष्ठ के अतिरिक्त उपायुक्त सनोवर हुसैन के हवाले से बीडीन्यूज 24 डॉट कॉम ने कहा, ‘‘मुठभेड आज सुबह तब शुरू हुई जब पुलिस ने नारायणगंज के पिकेपरहा में एक इमारत पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की.” प्रकोष्ठ के प्रमुख मोनिरल इस्लाम ने पूर्व में कहा कि छापेमारी प्रतिबंधित जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक गिरफ्तार आतंकी से मिली सूचना के आधार पर की गई.पुलिस प्रवक्ता जलालुद्दीन ने पीटीआई के साथ बातचीत में पुष्टि की कि आज सुबह की कार्रवाई में मारे गए लोगों में तमीम अहमद चौधरी शामिल है.

पिछले महीने राजधानी में नौ संदिग्ध इस्लामी आतंकवादियों के मारे जाने के बाद यह दूसरी बडी कार्रवाई है.नारायणगंज के पुलिस अधीक्षक मैनुल हक के हवाले से डेली स्टार ने कहा कि आतंकवाद रोधी और सीमा पार अपराध प्रकोष्ठ, पुलिस मुख्यालय और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने सुबह से ही एक मकान की इस सूचना के आधार पर घेराबंदी शुरु कर दी थी कि वहां आतंकवादियों का एक समूह रह रहा है.

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने जब मकान में घुसने की कोशिश की तो अपराधियों ने भीतर से गोलीबारी शुरt कर दी.पुलिस ने 30 वर्षीय चौधरी की पहचान ढाका में एक जुलाई को कैफे पर हुए देश के भीषणतम आतंकी हमले केमास्टरमाइंड के रूप में की थी. इस हमले में एक भारतीय लड़की सहित 22 लोग मारे गए थे.

Next Article

Exit mobile version