निराली के हुए रुसलान
कहता है दिल जी ले जरा में इन दिनों नजर आ रहे अभिनेता रुसलान मुमताज ने अपनी नौ साल पुरानी गर्लफ्रेंड निराली मेहता से सगाई कर ली है. हाल ही में खास दोस्तों और परिवार के बीच इस जोड़ी ने सगाई की. रुसलान इस खबर की पुष्टि करते हुए कहते हैं- हां, मैंने और निराली […]
कहता है दिल जी ले जरा में इन दिनों नजर आ रहे अभिनेता रुसलान मुमताज ने अपनी नौ साल पुरानी गर्लफ्रेंड निराली मेहता से सगाई कर ली है. हाल ही में खास दोस्तों और परिवार के बीच इस जोड़ी ने सगाई की. रुसलान इस खबर की पुष्टि करते हुए कहते हैं- हां, मैंने और निराली ने सगाई कर ली है. इस साल की मई तक हम शादी कर लेंगे. मैं काफी समय से निराली के साथ शादी करने की सोच रहा था लेकिन उसके परिवारवाले शुरुआत में खुश नहीं थे. मेरे ग्लैमर इंडस्ट्री से होने की वजह से वह फैसला नहीं ले पा रहे थे, लेकिन आखिर में वह कंविंस हो गये कि मैं भी दिल से सिंपल हूं. उनकी तरह ही मेरी सोच हैं. मैं उनकी बेटी को बहुत खुश रखूंगा.