बलूचिस्तान मामला: जर्मनी के बाद लंदन में लगे मोदी के समर्थन में नारे
लंदन : बलूचिस्तान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में लंदन में प्रदर्शन हुए जिसमें ‘पीएम मोदी फॉर बलूचिस्तान’ और ‘कदम बढ़ाओ मोदी जी हम तुम्हारे साथ हैं’ जैसे नारे लगाए गए. बलूच और सिंधी नेताओं ने लंदन स्थित चीनी दूतावास के बाहर चाइना-पाक इकनॉमिक कॉरिडोर के खिलाफ प्रदर्शन किया. बलूच नेता नूरदीन मेंगल […]
लंदन : बलूचिस्तान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में लंदन में प्रदर्शन हुए जिसमें ‘पीएम मोदी फॉर बलूचिस्तान’ और ‘कदम बढ़ाओ मोदी जी हम तुम्हारे साथ हैं’ जैसे नारे लगाए गए. बलूच और सिंधी नेताओं ने लंदन स्थित चीनी दूतावास के बाहर चाइना-पाक इकनॉमिक कॉरिडोर के खिलाफ प्रदर्शन किया.
बलूच नेता नूरदीन मेंगल ने कहा कि पाकिस्तान और चीन को बताना चाहता हूं कि वे बलूच लोगों की सहमति के बिना बलूचिस्तान में कुछ नहीं कर सकते , जो चीज छीन सकते हो वो छीनो, यही इन दोनों (चीन-पाकिस्तान) की कोशिश रहती है. वहीं दूसरी ओर, वर्ल्ड सिंधी कांग्रेस के चेयरमैन लखु लुहाना ने कहा कि हम चाइना-पाक इकनॉमिक कॉरिडोर स्वीकार नहीं करेंगे.
आपको बता दें कि इससे पहले जर्मनी में शनिवार को जर्मनी के लेपिजिग शहर में दर्जनों निर्वासित बलूच कार्यकर्ताओं एकत्रित हुए और उन्होंने एक रैली का आयोजन किया. इस रैली की खास बात यह थी कि कार्यकर्ता अपने हाथों में भारतीय तिरंगा पकड़कर लहरा रहे थे इतना ही नहीं वे पाकिस्तान विरोधी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाते भी नजर आए. रैली में प्रदर्शन कर रहे हारून बलूच ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम मोदी के आभारी हैं जो हमारे साथ पाकिस्तान से ज्यादा मानवीय व्यवहार करते हैं. पाकिस्तान ने हमारे बलूच भाइयों के रहने के स्थान की तलाशी शुरू कर दी है ताकि वह उन्हें अपने रास्ते से हटा सके.
जर्मनी में रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर बलूचिस्तान में रहने वाले लोगों के लिए इंसाफ की मांग की. प्रदर्शकारियों ने पाक सेना के विरोध में नारेबाजी करते हुए कहा कि तुम कितने बुगती मारोगे, हर घर से बुगती निकलेगा.