ब्रसेल्स : क्रिमिनोलॉजी इंस्टीट्यूट के बाहर धमाका

ब्रसेल्स: राजधानी ब्रसेल्स में स्थित बेल्जियम का क्रिमिनोलोजी संस्थान आज धमाके से दहल उठा. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज यहां एक बम विस्फोट हुआ है हालांकि इसमें फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बेल्जियम मीडिया की खबर के अनुसार यह धमाका भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे हुआ. स्थानीय मीडिया के अनुसार एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 11:51 AM

ब्रसेल्स: राजधानी ब्रसेल्स में स्थित बेल्जियम का क्रिमिनोलोजी संस्थान आज धमाके से दहल उठा. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज यहां एक बम विस्फोट हुआ है हालांकि इसमें फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बेल्जियम मीडिया की खबर के अनुसार यह धमाका भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे हुआ.

स्थानीय मीडिया के अनुसार एक कार संस्थान की पार्किंग में आई जिसमें एक या एक से अधिक संदिग्ध मौजूद थे. इन संदिग्धों ने संस्थान के लेबोरेटरी के पास एक विस्फोट किया.

आपको बता दें कि बेल्जियम को मार्च के बाद से ही हाई अलर्ट पर रखा गया है. मार्च में स्थानीय मेट्रो में हुए हमले में 32 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी खुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले चरमपंथी संगठन ने ली थी.

उल्लेखनीय है कि ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर भी पहले हमले हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version