19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर के लिए चंदा जमा कर रहा है हाफिज सईद

लाहौर : मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद की अगुवाई वाले जमात-उद-दावा ने कई नये मोर्चे खोले हैं और भारत में कश्मीरियों की मदद के नाम पर चंदा और कुर्बानी के मवेशी एकत्र करने के लिए पूरे पाकिस्तान में जगह जगह शिविर लगाये हैं. तहरीक-ए-आजादी-ए-कश्मीर या मूवमेंट फॉर कश्मीर्स लिबरेशन (एमकेएल) के बैनरों पर […]

लाहौर : मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद की अगुवाई वाले जमात-उद-दावा ने कई नये मोर्चे खोले हैं और भारत में कश्मीरियों की मदद के नाम पर चंदा और कुर्बानी के मवेशी एकत्र करने के लिए पूरे पाकिस्तान में जगह जगह शिविर लगाये हैं. तहरीक-ए-आजादी-ए-कश्मीर या मूवमेंट फॉर कश्मीर्स लिबरेशन (एमकेएल) के बैनरों पर सईद का नाम और तस्वीर हैं और संगठन ने कश्मीर की जनता की मदद के लिहाज से चंदा मांगने के लिए लाहौर तथा कई अन्य शहरों में शिविर लगाये हैं.

जमात के सहयोगी संगठन फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) ने भी चंदा इकट्ठा करने के लिए देशभर में शिविर लगाये हैं. उनका कहना है कि आजादी के लिए कश्मीरियों के संघर्ष में मदद के लिए चंदा एकत्रित किया जा रहा है. एमकेएल के बैनरों और पोस्टरों पर सईद की तस्वीरों के साथ मृत और घायल कश्मीरियों की तस्वीरें भी हैं और इनमें जनता से अपील की गयी है कि भारतीय बलों के खिलाफ कश्मीरियों के संघर्ष के लिए चंदा दिया जाए.
एक बैनर पर लिखा है, ‘‘एक परिवार के राशन के लिए 5000 रपये और एक घायल के इलाज के लिए 20,000 रपये चाहिए होंगे।’ जमात ने एमकेएल और एफआईएफ के बैनर तले अगले महीने ईद-उल-अजहा के मौके पर मवेशियों की कुर्बानी देने वाले लोगों के लिए गोश्त का निपटारा करने की सेवाएं देने की भी पेशकश की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें