14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर पर चीन ने खड़े किये हाथ कहा, भारत- पाकिस्तान मिलकर निकालें समाधान

बीजिंग : चीन के विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक कोरिडोर (सीपेक) का कश्मीर के संबंध में उसकी इस नीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा कि भारत और पाकिस्तान को इस मुद्दे का समाधान द्विपक्षीय रुप से करना चाहिए. उसने 46 अरब डॉलर की सीपेक परियोजना को जल्द पूरा किए जाने पर जोर […]

बीजिंग : चीन के विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक कोरिडोर (सीपेक) का कश्मीर के संबंध में उसकी इस नीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा कि भारत और पाकिस्तान को इस मुद्दे का समाधान द्विपक्षीय रुप से करना चाहिए.

उसने 46 अरब डॉलर की सीपेक परियोजना को जल्द पूरा किए जाने पर जोर दिया है. यह परियोजना पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर से होकर गुजरने वाली है. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने संवाददाताओं से कहा कि सीपेक पूरी तरह से क्रियान्वयन के दौर में पहुंच गया है तथा बीजिंग जल्द से जल्द दोनों पक्षों को फायदा पहुंचाने और प्रगति लाने की कोशिश के तहत पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करना चाहेगा.
सीपेक को लेकर भारत की ओर से उठाई गई आपत्तियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम इन चिंताओं से अच्छी तरह अवगत हैं लेकिन जैसे पहले कहा जा चुका है कि सीपेक एक दीर्घकालीन विकास का मंच है. इसका निशाना कोई तीसरा देश नहीं है. हमारा यह मानना है कि यह कोरिडोर संपर्क, क्षेत्रीय शांति और विकास के लिए काम करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर पर हमारा रुख स्थायी है. यह भारत और पाकिस्तान के बीच इतिहास से जुडा मुद्दा है. इसे भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी बातचीत के जरिए हल किए जाने की जरुरत है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें