अपनी पहली विदेश परीक्षा में विफल रहे डोनाल्ड ट्रंप : हिलेरी क्लिंटन

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के मेक्सिको के राष्ट्रपति से मुलाकात करके लौटने पर उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन ने कहा है ट्रंप विदेश नीति की अपनी पहली परीक्षा में विफल हो गए हैं. हिलेरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘ट्रंप विदेश नीति की अपनी पहली परीक्षा में विफल रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 1:29 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के मेक्सिको के राष्ट्रपति से मुलाकात करके लौटने पर उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन ने कहा है ट्रंप विदेश नीति की अपनी पहली परीक्षा में विफल हो गए हैं. हिलेरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘ट्रंप विदेश नीति की अपनी पहली परीक्षा में विफल रहे हैं. कूटनीति जितनी आसान दिखती है, उतनी आसान है नहीं.’ हिलेरी की तुलना में ट्रंप के पास विदेश नीति का अनुभव लगभग नगण्य है. हिलेरी ओबामा प्रशासन के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रही हैं. हिलेरी की यह टिप्पणी मेक्सिको की सीमा पर एक दीवार बनाने वाले ट्रंप के विवादित बयान के बाद आई है. यह बयान ट्रंप के चुनाव प्रचार में एक बडी घोषणा रही.

मेक्सिको के राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि बैठक के दौरान उन्होंने ट्रंप को बताया कि मेक्सिको इस दीवार के लिए खर्च नहीं देगा. बहरहाल, ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मेक्सिको के राष्ट्रपति के साथ इस पर कभी चर्चा नहीं की. हिलेरी के प्रचार अभियान ने मेक्सिको के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर उनके देश की यात्रा करने के लिए ट्रंप की आलोचना की.

मैक्सिको के राष्ट्रपति से दीवार पर चर्चा की, भुगतान पर नहीं : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको की अपनी यात्रा के दौरान वहां के राष्ट्रपति से मुलाकात में देश की दक्षिणी सीमा के आसपास दीवार बनाने के अमेरिकी अधिकार को सही ठहराया लेकिन उनके इस दावे से विवाद पैदा हो गया कि इस दीवार के निर्माण पर आने वाले खर्च के भुगतान के बारे में उन्होंने चर्चा नहीं की. ट्रंप ने कल दोनों नेताओं के बीच की मुलाकात के बाद राष्ट्रपति एनरिक पेना नितो के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने दीवार पर चर्चा की. हमने दीवार के भुगतान पर बातचीत नहीं की. इस पर बाद में किसी तारीख में बात की जाएगी. यह केवल शुरुआती तरह की मुलाकात थी.’

मैक्सिको के राष्ट्रपति ने उनके ऐसा कहने पर उस समय कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की लेकिन बाद में ट्वीट किया, ‘डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत की शुरुआत में मैंने यह स्पष्ट कर दिया था कि मैक्सिको दीवार का भुगतान नहीं करेगा.’ अमेरिकी सीमा के साथ लगते मैक्सिको के इलाके में विशाल दीवार का निर्माण करने और पडोसी देश को इसके भुगतान के लिए मजबूर करने का वादा ट्रंप अपने चुनाव प्रचार के दौरान अक्सर करते रहे हैं.

70 वर्षीय ट्रंप पूर्व में मैक्सिको के बारे में ऐसे विवादास्पद बयान दे चुके हैं कि इस देश के प्रवासी ‘बलात्कारी’ और ‘हत्यारे’ हैं. पूर्व में ट्रंप की तुलना हिटलर से करने वाले नितो ने कहा कि उनकी कुछ टिप्पणियों से मैक्सिकोवासी आहत हैं लेकिन कहा कि अब उन्हें वास्तव में ऐसा लगता है कि वह सही मायनों में संबंधों का निर्माण चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version