वेलिंगटन : न्यूजीलैंड में आज 7.1 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप आया जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी होने पर तटीय क्षेत्रों से लोगों को हटाया जा रहा है. भूकंप के करीब डेढ घंटे बाद कम आबादी वाले ईस्ट केप के समीप 30 सेंटीमीटर ऊंची लहरें उठने के बाद प्रारंभिक संभावित चेतावनी बढायी गयी. राष्ट्रीय आपात प्रबंधन के लिए जिम्मेदार सिविल डिफेंस संगठन ने एक बयान में कहा, ‘पहली सुनामी गतिविधि पहुंच गयी है. सुनामी गतिविधि कई घंटे तक जारी रहेगी.’ इस चेतावनी में उत्तरी द्वीप का ईस्ट कोस्ट और उपरी दक्षिण द्वीप शामिल हैं.
अमेरिकी जियोलोजिकल सर्वे के अनुसार, देश के उत्तरी द्वीप जिसबोर्न से करीब 167 किलोमीटर की दूरी पर लगभग 30 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप का केंद्र था. जिसबोर्न में करीब 45 हजार की जनंसख्या है. रेडियो न्यूजीलैंड ने खबर दी है कि ईस्ट केप के तटीय क्षेत्र के बाशिंदों से स्थानीय सिविल डिफेंस ने जगह खाली करने को कहा है. यह भूकंप स्थानीय समयानुसार प्रात: चार बजकर 37 मिनट पर आया जिसे पूरे देश में महसूस किया गया. वैसे फिलहाल जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.