मनीला: फिलिपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो ड्यूटेर्ट के दक्षिणी गृह नगर दावाओ में आज रात बाजार में एक विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए.स्थानीय मीडिया की खबर में यह जानकारी दी गई है.सीएनएन फिलिपीन्स की खबर के अनुसार, राष्ट्रपति के प्रवक्ता अर्नेस्टो अबेला ने बताया कि विस्फोट में दस लोग मारे गए हैं. सीएनएन फिलिपीन्स के फुटेज में विस्फोट स्थल पर सुरक्षा बलों को जांच करते दिखाया गया है
Explosion in Davao city killed at least 10 people, says Philippine presidential spokesman: Reuters
Explosion in Davao city killed at least 10 people, says Philippine presidential spokesman: Reuters
— ANI (@ANI) September 2, 2016