अमेरिका ने फिलीपीन में आतंकवादी हमले की निंदा की

वाशिंगटन : अमेरिका ने फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो ड्यूटेर्ट के गृह नगर दावाओ में हुए आतंकवादी हमले की कडी निंदा करते हुए कहा कि उनका देश जांच में हर प्रकार की सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार है. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, ‘अमेरिका फिलीपीन के दावाओ शहर में हुए विस्फोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2016 10:07 AM

वाशिंगटन : अमेरिका ने फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो ड्यूटेर्ट के गृह नगर दावाओ में हुए आतंकवादी हमले की कडी निंदा करते हुए कहा कि उनका देश जांच में हर प्रकार की सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार है. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, ‘अमेरिका फिलीपीन के दावाओ शहर में हुए विस्फोट के पीडितों के परिजन एवं उनके प्रियजन के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करता है और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’ दावाओ में हुए विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है और दर्जनों लोग मारे गए हैं.

प्राइस ने कहा, ‘हमें लगता है कि स्थानीय अधिकारी रात में बाजार में हुए विस्फोट संबंधी जांच जारी रखेंगे और अमेरिका जांच में हर प्रकार की सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार है.’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति अगले सप्ताह लाओस में आसियान शिखर सम्मेलन के इतर फिलीपीन के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान व्यक्तिगत रूप से संवेदनाएं व्यक्त करेंगे.

Next Article

Exit mobile version