दक्षिण चीन सागर पर भारत ने सुझाया रास्ता, वियतनाम के नेताओं ने की तारीफ
हनोई : वियतनाम के शीर्ष नेताओं ने विवादित दक्षिण चीन सागर पर भारत के रुख की आज सराहना की और कम्युनिस्ट राष्ट्र के तेल एवं गैस क्षेत्रों में उससे भागीदारी करने की पेशकश की. उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर पर पहुंचाने की भी सराहना की. सूत्रों ने बताया कि कम्युनिस्ट पार्टी […]
हनोई : वियतनाम के शीर्ष नेताओं ने विवादित दक्षिण चीन सागर पर भारत के रुख की आज सराहना की और कम्युनिस्ट राष्ट्र के तेल एवं गैस क्षेत्रों में उससे भागीदारी करने की पेशकश की. उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर पर पहुंचाने की भी सराहना की.
सूत्रों ने बताया कि कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव एन. पी. त्रोंग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपनी मुलाकात के दौरान कहा कि दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर भारत के सिद्धांत पर आधारित रुख की वियतनाम सराहना करता है. उन्होंने मोदी से कहा, ‘‘हम क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मंच पर अपने सहयोग को अवश्य तेज करना चाहते हैं.’ उन्होंने दोहराया कि इतिहास भी दर्शाता है कि भारत हमेशा ही वियतनाम का दोस्त रहा है. उन्होंने त्रोंग से कहा, ‘‘ऐसे संबंध दुर्लभ होंगे, जो 2,000 साल पुराने हों.’