हांगझोउ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय संवाद में ब्रिक्स को एक प्रभावशाली आवाज करार दिया है. उन्होंने आज कहा कि यह ब्रिक्स (ब्राजील, रुस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) समूह की सामूहिक जिम्मेदारी है कि वह वैश्विक एजेंडा को आकार दे.
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय संवाद में प्रभावशाली आवाज है ब्रिक्स : मोदी
हांगझोउ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय संवाद में ब्रिक्स को एक प्रभावशाली आवाज करार दिया है. उन्होंने आज कहा कि यह ब्रिक्स (ब्राजील, रुस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) समूह की सामूहिक जिम्मेदारी है कि वह वैश्विक एजेंडा को आकार दे. मोदी ने गोवा में 15-16 अक्तूबर को होने वाले आठवें शिखर सम्मेलन से पहले […]
मोदी ने गोवा में 15-16 अक्तूबर को होने वाले आठवें शिखर सम्मेलन से पहले यहां एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्रिक्स नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रिक्स के रुप में हम अंतरराष्ट्रीय बातचीत या संवाद में एक प्रभावशाली आवाज है.
ऐसे में अंतरराष्ट्रीय एजेंडा को आकार देना हमारी साझा जिम्मेदारी है. उन्हों ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय एजेंडा को हमें साझा रुप से इस प्रकार से आकार देना चाहिए जिससे विकासशील राष्ट्रों को अपने उद्देश्यों को हासिल करने में मदद मिल सके.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमें दायित्वपूर्ण, समावेशी और सामूहिक समाधान का निर्माण करने का विषय चुना है. जी-20 शिखर सम्मेलन में यह केंद्रीय प्राथमिकताओं में होंगे.’
इस बैठक में जिन चार अन्य नेताओं ने भाग लिया उनमें ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल तेमेर, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा दक्षिणी अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा शामिल हैं. मोदी ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि अगले महीने हमारा शिखर सम्मेलन आपसी संबंधों को गहराई देने का अवसर ही नहीं होगा बल्कि हम भारत के बिम्सटेक के पडोसी देशों नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमा तथा थाइलैंड से भी बातचीत करेंगे, जिन्हें इस सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है. हम अगले महीने गोवा में आप सभी का स्वागत करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement