24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हांगकांग के अहम चुनाव में रिकॉर्ड मतदान

हांगकांग : हांगकांग में आज तडके संपन्न हुए महत्वपूर्ण चुनाव में रिकॉर्ड 22 लाख लोगों ने मतदान किया है. इन चुनावों के दौरान स्वतंत्रता की मांग करने वाले युवा कार्यकर्ता पहली बार चीन से पूरी तरह अलग होने की मांग करते दिखाई दिए. शुरुआती संकेतों से लग रहा है कि बीजिंग से अलग होने की […]

हांगकांग : हांगकांग में आज तडके संपन्न हुए महत्वपूर्ण चुनाव में रिकॉर्ड 22 लाख लोगों ने मतदान किया है. इन चुनावों के दौरान स्वतंत्रता की मांग करने वाले युवा कार्यकर्ता पहली बार चीन से पूरी तरह अलग होने की मांग करते दिखाई दिए. शुरुआती संकेतों से लग रहा है कि बीजिंग से अलग होने की मांग करने वाले कुछ उम्मीदवार कानून निर्माता बन सकते हैं.

वर्ष 2014 में लोकतंत्र के समर्थन में हुए व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद से यह शहर भर में हुआ सबसे बडा मतदान है. इसमें उम्मीदवार ‘लेजिसिलेटिव काउंसिल’ की सीटों के लिए लड रहे थे . यह चुनाव बीजिंग द्वारा इस अर्द्ध स्वायत्त शहर पर अपनी पकड मजबूत किए जाने की चिंताओं के बीच हुआ है.
कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान के समापन समय के चार घंटे बाद यानी स्थानीय समयानुसार तडके ढाई बजे तक मतदाताओं की कतारें लगी रहीं. इन चुनावों में कुल 37 लाख मतदाताओं में से 60 प्रतिशत ने वोट डाला है.वर्ष 2012 में हुए लेजिसिलेटिव काउंसिल के चुनाव में मतदान प्रतिशत 53 रहा था.
इलेक्टोरल अफेयर्स कमीशन :चुनावी मामलों के आयोग: के अध्यक्ष बरनाबस फंग ने आज संवाददाताओं को बताया, ‘‘इस साल रिकॉर्ड तोड संख्या में लोगों ने मतदान किया है.” तडके तीन बजे के बाद से मतगणना शुरु हो गई. सुबह साढे पांच बजे तक के नतीजों के अनुसार, बीजिंग से पूर्ण आजादी की मांग करने वाले कुछ युवा ‘स्थानीय’ कार्यकर्ता जीतते नजर आ रहे हैं.
हालांकि लेजिसिलेटिव काउंसिल में लोकतंत्र समर्थक खेमे के लिए बहुमत हासिल करना लगभग असंभव है क्योंकि इसकी कुल 70 सीटों में से 30 सीटों के सदस्यों का चुनाव विशेष समूह करते हैं. ये समूह विभिन्न उद्योगों और सामाजिक क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं. ये सीटों आम तौर पर बीजिंग समर्थक उम्मीदवारों को जाती हैं. सिर्फ 40 सीटों के प्रतिनिधियों का चुनाव ही सीधे जनता द्वारा किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें