मैक्सिको के अकापुल्को रिसार्ट में बाढ और भूस्खलन का कहर

अकापुल्को (मैक्सिको) : मैक्सिकान रिसार्ट टाउन अकापुल्को में आई बाढ और भूस्खलन में कम से कम 70 मकान और स्कूल बर्बाद हो गये हैं, जबकि करीब 200 लोगों के फंसे होने की आशंका है. यह भयंकर बाढ और भूस्खलन उष्णकटिबंधीय विक्षोभ के कारण हुआ है. ग्यूरेरो राज्य के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 9:12 AM

अकापुल्को (मैक्सिको) : मैक्सिकान रिसार्ट टाउन अकापुल्को में आई बाढ और भूस्खलन में कम से कम 70 मकान और स्कूल बर्बाद हो गये हैं, जबकि करीब 200 लोगों के फंसे होने की आशंका है. यह भयंकर बाढ और भूस्खलन उष्णकटिबंधीय विक्षोभ के कारण हुआ है. ग्यूरेरो राज्य के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से अंतरराज्यीय राजमार्ग और आयुत्ला-क्रूज ग्रांडे फेडरल हाईवे पर भूस्खलन हुआ. शहरी सुरक्षा समन्वय के अधिकारियों ने बताया कि जोरदार बारिश से सेंट्रल अकापुल्को की सडक ध्वस्त हो गयी.

सडक ध्वस्त होने से दो कारें नीचे की ओर गिर गईं और उसमें सवार कम से कम तीन लोग घायल हो गये. ग्यूरेरो के गवर्नर अस्टुडिलो फ्लोरेस के मुताबिक भारी बारिश में करीब 200 लोग अपने घरों में फंस गये. पुलिस, नौसैनिकों और सेना ने इन्हें हवाई मार्ग से निकाला. प्रभावितों को अस्थायी शिविरों में रखा गया है. सरकार ने आपदा योजना के तहत मैक्सिको की सेना के जवानों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए तैनात कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version