चीन में हो रही जी 20 शिखर बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी 20 नेताओं से कहा कि प्रभावी शासन के लिए भ्रष्टाचार, कालाधन और कर चोरी जैसे अहम मुद्दों पर नियंत्रण आवश्यक है. बैठक में विश्व अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारने पर चर्चा हुई. कई देशों के नेताओं ने जीएसटी बिल पारित कराने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने की चर्चा करते हुए कहा, हमे आर्थिक अपराधियों के सुरक्षित ठिकानों को खत्म करने के लिए कार्रवाई करने की जरूरत है. उन्होंने जटिल अंतरराष्ट्रीय नियमों के जाल और अत्यधिक बैंकिंग गोपनीयता को तोड़ने का आह्वान किया.
बैंकिंग गोपनीयता खत्म करने पर जोर
प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने अत्यधिक बैंकिंग गोपनीयता खत्म करने के लिए जी20 के सदस्य देशों का आह्वान करते हुए आज साफ किया कि प्रभावी वित्तीय संचालन के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ पहल करने के वास्ते ‘पूर्ण प्रतिबद्धता’ और आर्थिक अपराधियों के लिए ‘सुरक्षित पनाहगाह’ खत्म करने कीजरूरतहै. चीन के पूर्वी भाग में स्थित इस शहर में आयोजित जी20 सम्मेलन के दूसरे दिन मोदी ने अपने भाषण में कहा कि प्रभावी वित्तीय संचालन के लिए भ्रष्टाचार, कालाधन और करचोरी से निपटना महत्वपूर्ण है.
पीएम मोदी की हुई जमकर तारीफ
चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व क्षमता की तारीफ की. उन्होंने मुख्य रूप से भारत की आर्थिक व्यस्था को मजबूत करने और ऊर्जा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जमकर सराहना की. शी ने भी आर्थिक स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने अब भी अनेक जोखिम व चुनौतियां हैं, आर्थिक वृद्धि और उपभोग की रफ्तार नहीं बढ रही है, वित्तीय बाजारों में अशांति है और अंतरराष्टरी व्यापार व निवेश संकुचित हो रहा है.
अर्थव्यवस्था को मजबूत करने परचर्चा
उन्होंने कहा,‘ हम उम्मीद करते हैं कि हांगझोउ शिखर सम्मेलन से विश्व अर्थव्यवस्था के लिए कुछ नुस्खे निकलेंगे जिससे दुनिया फिर से मजबूत, संतुलित, व्यापक व टिकाऊ आर्थिक वृद्धि की राह पर चल निकलेगी. ‘ सम्मेलन के दौरान पूर्वी चीन के इस शहर में सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं और सड़कों पर वीरानी छाई हुई है.
ब्रिटने की प्रधानमंत्री को भारत आने का न्यौता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की. उन्होंने ब्रिटेने की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को भारत आने का न्यौता दिया. पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच सामरिक भागीदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया.