ब्रिटेन की नयी प्रधानमंत्री टेरेसा मे से PM मोदी ने की मुलाकात, भारत आने का दिया न्यौता
हांगझोउ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्रिटेन की नयी प्रधानमंत्री टेरेसा मे से मुलाकात की. यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात है. उन्होंने यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के फैसले के मद्देनजर द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने के उपायों पर चर्चा की. जी20 सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं ने यहां दुनिया […]
हांगझोउ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्रिटेन की नयी प्रधानमंत्री टेरेसा मे से मुलाकात की. यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात है. उन्होंने यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के फैसले के मद्देनजर द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने के उपायों पर चर्चा की. जी20 सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं ने यहां दुनिया के सबसे बडे एकल बाजार यानी यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग हो जाने के बाद ‘अवसरों के निर्माण’ पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री को भारत आने का न्यौता भी दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट कर जानकारी दी, ‘यूनाइटेड किंगडम के साथ अवसरों का निर्माण. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे के साथ पहली बार द्विपक्षीय वार्ता की.’
मे ने 13 जुलाई को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. राष्ट्र की जनता ने यूरोपीय संघ छोडने के पक्ष में मत दिया था जिसके बाद उनके पूर्ववर्ती डेविड कैमरन ने पद से इस्तीफा दे दिया था. मार्गेट थैचर के बाद 59 वर्षीय मे ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री हैं और उनकी तुलना अक्सर थैचर से की जाती है. उनके शपथ ग्रहण करने के बाद मोदी ने 27 जुलाई को उन्हें बधाई देते हुए रणनीतिक द्विपक्षीय भागीदारी को और अधिक मजबूत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई थी.
फोन पर हुई इस वार्ता के दौरान मे ने मोदी को धन्यवाद दिया था और कहा था कि वह भारत के साथ मजबूत रिश्ते विकसित करने और सहयोग बढाने के लिए उत्सुक हैं. आज सुबह मोदी ने कहा था कि प्रभावी वित्तीय प्रशासन में भ्रष्टाचार, काले धन और कर चोरी से निपटना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, ‘आर्थिक अपराध करने वालों के लिए सुरक्षित पनाहगाहों को खत्म करने और धनशोधन करने वालों को पकडने तथा उनका बिना शर्त प्रत्यर्पण करने के लिए कदम उठाने की जरुरत है.’