ऐसे ही जल उठा था लंदन…

लंदन में लगी ऐतिहासिक आग के साढ़े तीन सौ साल पूरे होने पर 17वीं शताब्दी के लंदन का एक विशाल लकड़ी का मॉडल तैयार किया गया. टेम्स नदी के किनारे इस 120 मीटर लंबे मॉडल को आग के हवाले किए जाने को देखने के लिए हज़ारों लोग इकट्ठा हुए. लंदन में 1666 में लगी आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 3:28 PM
undefined
ऐसे ही जल उठा था लंदन... 8

लंदन में लगी ऐतिहासिक आग के साढ़े तीन सौ साल पूरे होने पर 17वीं शताब्दी के लंदन का एक विशाल लकड़ी का मॉडल तैयार किया गया.

टेम्स नदी के किनारे इस 120 मीटर लंबे मॉडल को आग के हवाले किए जाने को देखने के लिए हज़ारों लोग इकट्ठा हुए.

लंदन में 1666 में लगी आग चार दिन तक धधकती रही थी जिसमें शहर का अधिकतर हिस्सा स्वाहा हो गया था.

उस समय लंदन में अधिकतर मकान लकड़ी के थे.

ऐसे ही जल उठा था लंदन... 9

इस आग के बाद लंदन में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य हुए थे.

आज का सैंट पॉल कथिड्रल भी उसी आग के बाद निर्मित किया गया था.

ऐसे ही जल उठा था लंदन... 10

पुराने सैंट पॉल चर्च समेत करीब 13 हज़ार घर और दुकानें उस भीषण आग में जलकर राख हो गई थीं.

ऐसे ही जल उठा था लंदन... 11

इसी आग के बाद लंदन में निर्माण के लिए पत्थर का इस्तेमाल शुरू किया गया और एक व्यवस्थित अग्निशमन सेवा की शुरुआत हुई.

ऐसे ही जल उठा था लंदन... 12

बीमा उद्योग भी इसी आग के बाद स्थापित हुआ था.

ऐसे ही जल उठा था लंदन... 13

उस ऐतिहासिक आग को याद करने के लिए आयोजित समारोह में लकड़ी के एक विशाल मॉडल को आग के हवाले किया गया.

ऐसे ही जल उठा था लंदन... 14

30 अगस्त से 4 सितंबर तक चले ‘लंदन इज़ बर्निंग’ समारोह में कई तरह की प्रस्तुतियां दी गईं, वार्ताएं आयोजित हुईं और दर्शकों को ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारियां दी गईं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version