होनाझाऊ :G-20 सम्मेलन के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर कोसा. उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिये बगैर कहा कि दक्षिण एशिया में एक देश अकेले हमारे क्षेत्र में आतंक का एजेंट फैला रहा है. उन्होंने कहा कि आतंक के समर्थकों को अलग-थलग छोड़ देना चाहिए और उनपर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवादी केवल आतंकवादी है. गौरतलब है कि पीएम मोदी इससे पहले संयुक्त राष्ट्र समेत तमाम अंतर्राष्ट्रीय मंचों में पाकिस्तान का आतंकवाद के प्रति ढुल-मुल रवैया को लेकर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद को लेकर भारत की नीति जीरो टालरेन्स की है, क्योंकि इससे कम कुछ भी अपर्याप्त होगा.
Terrorist is a terrorist,1 single nation in South Asia is spreading agents of terror in our region: PM Modi at #G20summit
— ANI (@ANI) September 5, 2016