19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काबुल : रक्षा मंत्रालय के बाहर आत्मघाती हमला से 24 लोगों की मौत, 91 घायल

काबुल: राजधानी काबुल में अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के बाहर तालिबान के दो आत्मघाती हमलावरों ने आज दोपहर बाद के व्यस्त समय में खुद को बम से उडा लिया, जिससे कम से कम 24 लोग मारे गए जबकि 91 अन्य घायल हो गए.तालिबान की ओर से अमेरिका-समर्थित अफगान सरकार के खिलाफ किये जा रहे राष्ट्रव्यापी […]

काबुल: राजधानी काबुल में अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के बाहर तालिबान के दो आत्मघाती हमलावरों ने आज दोपहर बाद के व्यस्त समय में खुद को बम से उडा लिया, जिससे कम से कम 24 लोग मारे गए जबकि 91 अन्य घायल हो गए.तालिबान की ओर से अमेरिका-समर्थित अफगान सरकार के खिलाफ किये जा रहे राष्ट्रव्यापी हमलों के तहत काबुल में यह हमला हुआ है.दोनों हमलावरों ने एक के बाद एक खुद को उडाया और जिसका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को हताहत करना था इसलिए विस्फोट रक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों की कार्यालय से छुट्टी के वक्त किए गए.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पहला विस्फोट रक्षा मंत्रालय के पास पुल पर हुआ और इसके बाद जब सैनिक, पुलिसकर्मी और असैन्य नागरिक मौके पर पहुंचे, तब दूसरा विस्फोट हुआ.’ स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहीद मजरोह का कहना है कि विस्फोटों में 24 लोग मारे गए हैं जबकि 91 घायल हैं. कुछ की हालत बहुत गंभीर है.

उन्होंने कहा, ‘‘मृतकों की संख्या बढ सकती है.’ इटली द्वारा काबुल में चलाए जा रहे आपात अस्पताल ने ट्वीट किया कि उसके यहां 21 घायल लोग लाए गए जिनमें से चार की यहां पहुंचते ही मौत हो गयी.राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हमले की कडी निंदा की और पीडित परिवारों के प्रति संवेदना जतायी.

गनी ने एक बयान में कहा, ‘‘अफगानिस्तान के दुश्मन सुरक्षा बलों के साथ आमने सामने की लडाई में हार रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए वे राजमार्गों, शहरों, मस्जिदों, स्कूलों और असैन्य नागरिकों पर हमले कर रहे हैं.’ तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने ट्विटर पर कहा कि पहले हमले का निशाना रक्षा मंत्रालय जबकि दूसरे का निशान पुलिस थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें