वियेंटियान : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे के साथ मंगलवार को होने वाली द्विपक्षीय वार्ता रद्द कर दी. वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस ने इस बात की जानकारी दी. यह बैठक फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे द्वारा ओबामा को ‘मां की गाली’ दिये जाने के बाद रद्द की गयी है. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि राष्ट्रपति ओबामा फिलीपींस के राष्ट्रपति डुटर्टे के साथ द्विपक्षीय वार्ता नहीं करेंगे. डुटर्टे के साथ द्विपक्षीय वार्ता की बजाय ओबामा मंगलवार दोपहर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क ग्वेन ही से मुलाकात करेंगे.
बाद में इस मामले में फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगोडुटर्टेने ओबामा की मां पर की गयी अपनी टिप्पणी के लिए खेद प्रकट किया. वहीं, बराक ओबामा दुतेर्ते के बयान कोहल्का करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि मुझेमेरे अधिकारियों ने इस संबंध में बताया है, दुतेर्ते एककलरफुलगाइ हैंऔर उन्होंने कलरफुल स्टेटमेंट दिया है. ओबामा ने कहा कि मैंने अपने स्टॉफ से कहाहैकि वह फिलीपींसमें अपने समकक्ष से बातकरेऔर हमारे बीच मीटिंग प्रोडेक्टिव हो और उसमें कुछ होना चाहिए.
समाचार एजेंसी एपी ने पहले ही डुटर्टे के इस बयान के बाद लाओस की राजधानी वियेंटियान में मंगलवार को होने वाली दोनों नेताओं की बैठक रद्द होने की आशंका जताई थी. ओबामा ने इसके संकेत देते हुए कहा था कि वे इस बात का आकलन कर रहे हैं कि क्या डुटर्टे के साथ कोई सकारात्मक बातचीत संभव है या नहीं. डुटर्टे ने ओबामा को ‘मां की गाली’ देते हुए कहा कि ओबामा जब उनसे लाओस में मिलें तो मानवाधिकार के मुद्दे पर लेक्चर न दें.
डुटर्टे ने कहा, ‘आपको सम्मान करना होगा. केवल सवाल पूछने और बयान देने से काम नहीं होगा. अगर उन्होंने (गाली देते हुए) ऐसा किया तो मैं मुंहतोड़ जवाब दूंगा.’ उन्होंने कहा, फिलीपींस एक संप्रभु राष्ट्र है और उनकी मालिक केवल फिलीपींस की जनता है और कोई नहीं.’ डुटर्टे वही राष्ट्रपति हैं जिन्होंने विभिन्न अपराधों के लिए करीब 2400 लोगों को मौत की सजा दे दी है. इसके बाद से देश में मानवाधिकार उल्लंघन का मुद्दा उठ रहा है और तमाम देश इसकी आलोचना कर रहे हैं.