वियेनताइन (लाओस) : फिलीपीन के राष्ट्रपति रोद्रिगो दुर्तेते ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बारे में ‘कुतिया के बेटे’ संबंधी अपनी टिप्पणी को लेकर अफसोस जताया. उनके प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि दुर्तेते एक संवाददाता के सवाल के जवाब में अपनी तल्ख टिप्पणी पर अफसोस जताते हैं. दुर्तेते ने सोमवार को लाओस जाने से पहले यह टिप्पणी की थी. वह एक क्षेत्रीय सम्मेलन में शरीक होने वहां जा रहे थे. दुर्तेते ने कहा कि दोनों देश बैठक को टालने के लिए पारस्परिक रूप से सहमत हुए हैं. दुर्तेते के सहयोगियों ने महसूस किया कि दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति को ऐसा बोलना बुद्धिमानीपूर्ण नहीं होगा और अमेरिकी राष्ट्रपति को अपमानित करने को लेकर कीमत चुकानी होगी.
अमेरिका फिलीपीन का सबसे बडा व्यापारिक साझेदार है और देश के दक्षिण में आतंकवाद से लडने में मुख्य सुरक्षा सहयोगी है. फिलीपीन को विवादित दक्षिण चीन सागर में आक्रामक चीन से निपटने में वाशिंगटन की मदद करने की भी जरुरत है. वह बीती रात लाओस की राजधानी वियेनताइन पहुंचे. यहां संवाददाताओं से उन्होंने कहा, ‘मैं धरती के सबसे ताकतवर देश के साथ झगडा नहीं करना चाहता.
लेकिन फौरन ही उन्होंने यह भी कहा दिया, ‘वाशिंगटन मानवाधिकारों की आलोचना करने के बारे में काफी उदार रुख अपनाता आया है.’ उन्होंने कहा कि यदि व्हाइट हाउस को उनसे परेशानी है तो उसे एक राजनयिक नोट भेजा जा सकता है और उन्हें जवाब देने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक प्रोटोकॉल है.