कश्‍मीर पाकिस्तान के ‘गले की नस”, घाटी के लोगों का करते रहेंगे समर्थन : राहिल शरीफ

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने आज कश्मीर को पाकिस्तान की ‘गले की नस’ बताते हुए कहा कि पाकिस्तान घाटी के लोगों का ‘कूटनीतिक और नैतिक’ मोर्चों पर समर्थन करता रहेगा. जनरल शरीफ ने पाकिस्तान के रक्षा दिवस पर रावलपिंडी में ‘जनरल हेडक्वार्टर्स’ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘हम कश्मीर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 9:58 AM

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने आज कश्मीर को पाकिस्तान की ‘गले की नस’ बताते हुए कहा कि पाकिस्तान घाटी के लोगों का ‘कूटनीतिक और नैतिक’ मोर्चों पर समर्थन करता रहेगा. जनरल शरीफ ने पाकिस्तान के रक्षा दिवस पर रावलपिंडी में ‘जनरल हेडक्वार्टर्स’ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘हम कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए किये गए बलिदानों को सलाम करते हैं. मुद्दे का हल इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों को लागू करने में निहित है. पाकिस्तान कश्मीर का कूटनीतिक और नैतिक मोर्चों पर समर्थन करना जारी रखेगा.’

उन्होंने कहा कि कश्मीर पाकिस्तान की ‘गले की नस’ है. उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘पाकिस्तान का रक्षा अजेय है.’ पाकिस्तानी प्रमुख ने कहा कि वो दोस्तों और दुश्मनों को अच्छी तरह से पहचानते हैं. पाक-चीन दोस्ती के लिए ‘सी पैक’ बड़ी परियोजना है, जो पूरे क्षेत्र की समृद्धि में मददगार साबित होगी. जनरल शरीफ ने कहा कि सी-पैक परियोजना को समय पर पूरा करना उनका राष्ट्रीय कर्तव्य है.

उन्होंने कहा, ‘इस परियोजना में किसी बाहरी शक्ति को रास्ते में बाधा नहीं डालने देंगे, उसके खिलाफ हर प्रयास को सख्‍ती से निपटा जाएगा.’ उन्होंने कहा कि ‘सभी बाहरी षड्यंत्र और उकसाने वाली घटना के बावजूद पाकिस्तानी सेना देश की रक्षा करने में सक्षम है. पाकिस्तान पहले मजबूत था और आज अजेय है.’

Next Article

Exit mobile version