तुर्की की सेना के मुताबिक़ उत्तरी सीरिया में तथाकथित इस्लामिक स्टेट के साथ झड़पों में दो तुर्क सैनिक मारे गए हैं.
सेना ने एक बयान जारी कर बताया है कि तुर्की के टैंकों पर हुए रॉकेट हमले में पाँच अन्य सैनिक घायल भी हुए हैं.
तुर्की ने दो सप्ताह पहले सीरिया के भीतर सैन्य अभियान शुरू किया था.
इस दौरान ये तुर्क सैनिकों की पहली मौतें हैं.
इस हमले में विद्रोही गुट फ्री सीरियन आर्मी के दो लड़ाके भी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए.
सेना ने अपने बयान में बताया है, "हमारे दो टैंकों पर इस्लामिक स्टेट के रॉकेट हमलों में हमारे दो बहादुर सैनिक मारे गए हैं और पाँच घायल हुए हैं."
ये रॉकेट हमले अल-वक़्फ़ गांव के नज़दीक हुए हैं.
तुर्क समर्थित विद्रोही गुटों का कहना है कि तुर्की का सेना अभियान शुरू होने के बाद से उन्होंने कई गांवों से इस्लामिक स्टेट को खदेड़ दिया है.
विद्रोहियों ने तुर्की और सीरिया की सीमा पर बसे अहम शहर जाराब्लूस को भी इस्लामिक स्टेट से मुक्त करा लिया है.
रविवार को जारी एक बयान में तुर्की ने कहा था कि सीरिया और तुर्की की सीमा से इस्लामिक स्टेट लड़ाकों को खदेड़ दिया गया है.
तुर्क सेना ने सीरिया के भीतर इस्लामिक स्टेट को निशाना बनाने के साथ-साथ कुर्द समूह वाईपीजी पर भी हमले किए हैं.
कुर्द लड़ाकों पर हमलों की अमरीका ने निंदा की है.
अमरीका कुर्द लड़ाकों को इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ लड़ाई में अहम सहयोगी मानता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)