14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका : जॉर्जिया हवाईअड्डे पर दो विमान हवा में टकराए, 3 की मौत

कार्लटन (अमेरिका) : पश्चिमी जॉर्जिया के एक ग्रामीण हवाईअड्डे पर दो छोटे विमान हवा में एक दूसरे से टकरा गए. दुर्घटना में एक उड़ान प्रशिक्षिका, उसके छात्र और एक तीसरे व्यक्ति की मौत हो गई. एक प्रत्यक्षदर्शी ने अधिकारियों को बताया कि विमान चालक शायद एक ही समय पर विमान को जमीन पर उतारने की […]

कार्लटन (अमेरिका) : पश्चिमी जॉर्जिया के एक ग्रामीण हवाईअड्डे पर दो छोटे विमान हवा में एक दूसरे से टकरा गए. दुर्घटना में एक उड़ान प्रशिक्षिका, उसके छात्र और एक तीसरे व्यक्ति की मौत हो गई. एक प्रत्यक्षदर्शी ने अधिकारियों को बताया कि विमान चालक शायद एक ही समय पर विमान को जमीन पर उतारने की कोशिश कर रहे थे. कैरॅल प्रांत के अग्निशमन विभाग के प्रमुख स्कॉल ब्लू ने बताया कि एकल इंजनों वाले ये विमान कल सुबह 11 बजे से ठीक पहले वेस्ट जॉर्जिया क्षेत्रीय हवाईअड्डे की लंबी हवाईपट्टी के अंतिम छोर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए. यह हवाईअड्डा अटलांटा से लगभग 45 मील दूर कार्लटन में स्थित है.

कैरल काउंटी के शेरिफ के कार्यालय के कैप्टन जेफ रिचर्ड्स ने मृतकों की पहचान विमान प्रशिक्षिका (24) टेलर निकोल स्टोन, उनके छात्र के रुप में की है. उसकी आगे पहचान होनी बाकी है. रिचर्ड्स ने कहा कि मारे गए तीसरे व्यक्ति की पहचान कॉलेज पार्क के 79 वर्षीय विलियम लुइस लिन्डसे के रूप में हुई है. वह दूसरे विमान में अकेले थे. इस घातक टक्कर की वजह की जांच की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि विमान चालक शायद एक ही समय पर विमान को जमीन पर उतारने की कोशिश कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें