15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्‍ट्रपति बना तो 30 दिनों में ISIS को खत्म करने की बनाउंगा योजना : ट्रंप

वाशिंगटन : अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो 30 दिनों के अंदर इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) को समाप्त कर देंगे. ट्रंप ने अमेरिकी सेना को और अधिक सशक्त करने की बात भी की है. ट्रंप ने कहा कि […]

वाशिंगटन : अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो 30 दिनों के अंदर इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) को समाप्त कर देंगे. ट्रंप ने अमेरिकी सेना को और अधिक सशक्त करने की बात भी की है. ट्रंप ने कहा कि आठ नवंबर को होने वाले चुनावों में अगर उनकी जीत होती है तो वह पेंटागन (अमेरिकी रक्षा मुख्यालय) के अधिकारियों से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को 30 दिनों के अंदर खत्म करने की योजना बनाने को कहेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं अमेरिका के राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर नई विदेश नीति का प्रस्ताव कर रहा हूं, जिससे क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा देने के साथ साथ दुनिया में तनाव कम होगा. हमारी अतीत की असफल नीतियों पर पुनर्विचार की आवश्यकता है.’

ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वि डेमोक्रेटिक की उम्मीदवार हिलेरी पर अपना हमला जारी रखा और कहा कि ईमेल मामले के बाद हिलेरी राष्‍ट्रपति की उम्मीदवार के लिए अयोग्य है. उन्होंने बराक ओबामा की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उनकी सभी नीतियां बेकार हैं. राष्‍ट्रपति बनने के पहले ही दिन ओबामा की सभी नीतियों को बंद कर दूंगा. उन्होंने कहा कि हमारे विरोधी काम करने की जगह सिर्फ शोर मच रहे है जिसके कारण दुनिया में अमेरिका की साख खटेगी.’

हिलेरी पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने दावा किया है कि ईमेल भ्रष्टाचार के मामले में एफबीआई ने जो नये दस्तावेज सार्वजनिक किए हैं उसकी पृष्ठभूमि में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अमेरिका के शीर्ष पद को पाने के अयोग्य हो गई हैं. ट्रंप ने कहा, ‘एफबीआई की ओर से हाल ही में जारी दस्तावेजों में हिलेरी के बारे में नए खुलासे हुए. इनसे यह स्पष्ट हो गया है कि वह सार्वजनिक पद पर आसीन होने के न्यूनतम मापदंडों को पूरा करने में विफल रही हैं. यदि आज वह विदेश मंत्रालय में किसी निम्न स्तरीय नौकरी के लिए आवेदन करती हैं तो वह सुरक्षा मंजूरी भी हासिल नहीं कर सकतीं.’

ट्रंप ने कहा, ‘एफबीआई की रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि हिलेरी और उनके शीर्ष सहयोगियों ने जान बूझकर सबूतों को नष्ट किया और अपने कृत्यों को छिपाया. जब बीते मार्च में उनका निजी सर्वर सामने आया तो उनके कर्मचारियों ने सभी ईमेल एक ऐसे सॉफ्टवेयर (ब्लीचबिट) के इस्तेमाल से मिटा दिए, जिसमें उन्हें वापस हासिल नहीं किया जा सकता.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें