नयी दिल्ली : खेल मंत्रालय ने आज कहा कि उसने रियो ओलंपिक में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन की ‘संपूर्ण समीक्षा’ शुरू कर दी है और उसने इस खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले खिलाडियों से उनकी प्रतिक्रिया और सुझाव भी मांगे हैं.
पिछले महीने दो हफ्ते तक चले इस महाकुंभ में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, उसके लिये सिर्फ पीवी सिंधु बैडमिंटन में रजत और साक्षी मलिक कुश्ती में कांस्य पदक हासिल कर सकी थीं. इससे बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिये खिलाडियों के बीते प्रदर्शन को देखने और इसका आकलन करने के लिये बाध्य होना पड़ा.
मंत्रालय ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘खेल मंत्री विजय गोयल ने मंत्रालय के अंदर ही भारत के रियो ओलंपिक 2016 में प्रदर्शन की संपूर्ण समीक्षा कराने का फैसला किया. ” इसके अनुसार, ‘‘खेल मंत्री ने रियो ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रत्येक एथलीट को व्यक्तिगत रुप से पत्र लिखे, उनसे उनकी प्रतिक्रिया और सुझाव मांगे. उन्होंने साथ ही लिखा कि खिलाड़ी उन्हें किसी भी समय व्यक्तिगत रुप से या मेल के जरिये अपने सुझाव और प्रतिक्रिया देने के लिये स्वतंत्र महसूस करें. ”