फ्रांस: तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया

फ्रांस के आंतरिक मंत्री बर्नार्ड कज़नव ने कहा है कि पेरिस में गैस के कनस्तर पकड़े जाने के बाद तीन महिलाओं को चरमपंथी हमलों की योजना बनाने के शक में हिरासत में लिया है. पेरिस के मध्य इलाके में बुधवार को पोज़ो 607 गाड़ी में गैस के कनस्तर रखे मिले थे. एक अधिकारी ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 10:10 AM
undefined
फ्रांस: तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया 3

फ्रांस के आंतरिक मंत्री बर्नार्ड कज़नव ने कहा है कि पेरिस में गैस के कनस्तर पकड़े जाने के बाद तीन महिलाओं को चरमपंथी हमलों की योजना बनाने के शक में हिरासत में लिया है.

पेरिस के मध्य इलाके में बुधवार को पोज़ो 607 गाड़ी में गैस के कनस्तर रखे मिले थे.

एक अधिकारी ने बताया कि पेरिस के बाहरी इलाके में महिलाओं को गिरफ़्तार करने गए पुलिस अधिकारियों पर एक महिला ने चाकू से हमला किया था, जिसके बाद उस पर गोली चलाई गई थी.

आंतरिक मंत्री बर्नार्ड कज़नव ने कहा कि पुलिस की गोली से ये महिला घायल हो गई है.

फ्रांस: तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया 4

बर्नार्ड कज़नव के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि ये लोग चरमपंथी हमले की योजना बना रहे थे.

रिपोर्टों के मुताबिक ये महिला कार मालिक की बेटी थी.

इस मामले में अब तक सात लोग पुलिस की हिरासत में हैं.

पुलिस के मुताबिक गाड़ी में ख़तरे का संकेत दे रही बत्ती तो जल रही थी लेकिन इसमें कोई नंबर प्लेट नहीं थी. इसके अलावा गाड़ी में अरबी में लिखे कुछ दस्तावेज़ भी मिले हैं.

फ्रांस में पिछले साल नवंबर में पेरिस में चरमपंथी हमलों के बाद हाई अलर्ट लागू है.

बर्नार्ड कज़नव ने कहा कि गुरुवार को पकड़ी गई महिलाओं की उम्र 39, 23 और 19 है, ये कट्टरपंथी बन चुकी थीं और संभवत: हमले की योजना बना रही थीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version