एप्पल आईफ़ोन 7 बिना हेडफ़ोन जैक हुआ लॉन्च

एप्पल ने सैनफ़्रांसिस्को में अपना नया आईफ़ोन 7 लॉन्च कर दिया है. इसमें परंपरागत हेडफ़ोन सॉकेट नहीं है बल्कि एप्पल के मुताबिक इसके लाइटनिंग कनेक्टर है. इसके अलावा एप्पल कंपनी वायरलेस इयरफ़ोन के इस्तेमाल को भी बढ़ावा देगी और इसके साथ इयरपॉड्स भी होंगे. एप्पल के मुताबिक इस दिशा में कदम बढ़ाने के लिए कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 10:10 AM
undefined
एप्पल आईफ़ोन 7 बिना हेडफ़ोन जैक हुआ लॉन्च 5

एप्पल ने सैनफ़्रांसिस्को में अपना नया आईफ़ोन 7 लॉन्च कर दिया है.

इसमें परंपरागत हेडफ़ोन सॉकेट नहीं है बल्कि एप्पल के मुताबिक इसके लाइटनिंग कनेक्टर है.

इसके अलावा एप्पल कंपनी वायरलेस इयरफ़ोन के इस्तेमाल को भी बढ़ावा देगी और इसके साथ इयरपॉड्स भी होंगे.

एप्पल के मुताबिक इस दिशा में कदम बढ़ाने के लिए कंपनी को हिम्मत जुटानी पड़ी.

हालांकि एप्पल आईफ़ोन 7 के इस नए फ़ीचर से आईफ़ोन यूज़र थोड़े परेशान हो सकते हैं क्योंकि उन्हें अपने हेडफ़ोन के लिए एडैप्टर की ज़रूरत पड़ सकती है.

एप्पल आईफ़ोन 7 बिना हेडफ़ोन जैक हुआ लॉन्च 6

एप्पल आईफ़ोन 7 में टू लेन्स कैमरा है और होम बटन ये पता लगा सकेगा कि कितनी ज़ोर से बटन को दबाया जा रहा है.

कनेक्टरों और पुरानी पड़ रही तकनीक से छुटकारा पाने में एप्पल अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे रहा है.

विशेषज्ञों का मानना है कि हेडफ़ोन सॉकेट हटाने से इसकी लोकप्रियता पर असर पड़ सकता है लेकिन ये कम समय तक ही रहेगा.

एप्पल आईफ़ोन 7 बिना हेडफ़ोन जैक हुआ लॉन्च 7

शोध संस्थान आईडीसी के फ़्रांसिस्को जेरोनिमो ने कहा, ”एप्पल ने चार्जर पोर्ट में भी बदलाव किए थे और लोग नाराज़ हुए थे. लेकिन लोगों ने आईफ़ोन खरीदना बंद नहीं किया था, हेडफ़ोन जैक हटाने से भी वो नहीं रुकेंगे.”

आईफ़ोन 7 में पीछे की तरफ़ वाइड एंगल और टेलिफ़ोटो लेन्स हैं, दोनों में ही 12 मेगा पिक्सेल सेंसर मौजूद हैं.

इससे यूज़र तस्वीर की गुणवत्ता खोए बगैर टाइट शॉट ले सकेगा.

इस सॉफ़्टवेयर की मदद से बैकग्राउन्ड को ब्लर कर किसी व्यक्ति के चेहरे पर फ़ोकस किया जा सकता है. ये फ़ीचर भविष्य में अपडेट के दौरान मुहैया कराया जाएगा.

एप्पल आईफ़ोन 7 बिना हेडफ़ोन जैक हुआ लॉन्च 8

एप्पल ने इसके अलावा स्मार्ट वॉच भी लॉन्च की है.

एप्पल ने स्मार्ट वॉच का नया वर्जन भी लॉन्च किया, जिसे ‘बेहतरीन फ़िटनेस डिवाइस’ बताया जा रहा है.

एप्पल वॉच सिरीज़ टू को तैराकी के समय भी पहनी जा सकेगी.

सबसे चौंकाने वाला था आईफ़ोन पर पहली बार मशहूर वीडियो गेम सुपर मारियो की घोषणा. इस साल के अंत तक सुपर मारियो वीडियो गेम आईफ़ोन में उपलब्ध हो जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version