काम मुझ तक ख़ुद चलकर आता है: नरगिस

सुप्रिया सोगले मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए नरगिस फ़ाखरी को बमुश्किल बॉलीवुड में चंद साल ही हुए हैं लेकिन उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी सक्रिय नरगिस का कहना है, "चाहे बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, मैं फ़िल्मों के पीछे नहीं भागती बल्कि मुझे अपनी क़ाबिलियत पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 10:10 AM
काम मुझ तक ख़ुद चलकर आता है: नरगिस 5

नरगिस फ़ाखरी को बमुश्किल बॉलीवुड में चंद साल ही हुए हैं लेकिन उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है.

बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी सक्रिय नरगिस का कहना है, "चाहे बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, मैं फ़िल्मों के पीछे नहीं भागती बल्कि मुझे अपनी क़ाबिलियत पर काम मिल रहा है."

पिछली फ़िल्म ‘हाउसफुल-3’ के बाद नरगिस जल्द ही रितेश देशमुख के साथ फ़िल्म ‘बैंजो’ में दिखेंगी. इस फ़िल्म में वह न्यूयॉर्क में रहने वाली डीजे की भूमिका निभा रही हैं.

काम मुझ तक ख़ुद चलकर आता है: नरगिस 6

नरगिस कहती हैं, "बैंजो की कहानी दर्शकों को ज़रूर लुभाएगी. रितेश देशमुख के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा."

वो कहती हैं, बॉलीवुड के मामले में "वो लकी रहीं कि उन्हें अच्छे लोगों के साथ काम करने का मौक़ा मिला और इसलिए ज़्यादा परेशानी नहीं हुई."

उनके मुताबिक़ "बॉलीवुड फ़िल्मों में गाने-डांस का काफ़ी महत्त्व है, बावजूद इसके यहां ऐसी सीरियस और इंटेंस फ़िल्में बन रही हैं, जो हॉलीवुड में भी नहीं बनती."

काम मुझ तक ख़ुद चलकर आता है: नरगिस 7

‘मद्रास कैफ़े’ में नरगिस ने पत्रकार की भूमिका में काम किया था.

‘अगली’ का उदाहरण देते हुए नरगिस कहती है, "ऐसी फ़िल्मों को बाहर भी पसंद किया जाता है. हालांकि इस समय बॉलीवुड के बड़े बैनर भी केवल डांसिंग और सिंगिंग वाली फ़िल्मों को ही ज़्यादा तवज्जो दे रहे हैं. लेकिन दर्शकों का मिजाज़ बदल रहा है."

ज़्यादातर मल्टीस्टारर फ़िल्मों में ही नज़र आनेवाली नरगिस के मुताबिक़,"उन्हें इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि फ़िल्म में कितने स्टार हैं. अगर उनका रोल अच्छा है और अच्छे लोगों के साथ काम करने का मौक़ा मिल रहा है, तो वो ऐसी फ़िल्में आगे भी करना चाहेंगी."

काम मुझ तक ख़ुद चलकर आता है: नरगिस 8

निर्देशक रवि जाधव द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘बैंजो’ 23 सिंतबर को रिलीज़ होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version