बम धमाकों से फिर दहला बगदाद, कम से कम 10 लोगों की मौत

बगदाद : केंद्रीय बगदाद के एक शॉपिंग मॉल के बाहर दो कारों में बम विस्फोट होने पर कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और 28 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस और चिकित्सा सूत्रों ने दी है. पुलिस के एक कर्नल ने कहा कि एक विस्फोट उस कार में हुआ जो यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 8:30 AM

बगदाद : केंद्रीय बगदाद के एक शॉपिंग मॉल के बाहर दो कारों में बम विस्फोट होने पर कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और 28 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस और चिकित्सा सूत्रों ने दी है. पुलिस के एक कर्नल ने कहा कि एक विस्फोट उस कार में हुआ जो यहां पार्क की गई थी जबकि दूसरा विस्फोट एक आत्मघाती बम हमलावर ने किया. हमलावर ने कल नखील मॉल के बाहर विस्फोटकों से भरा एक वाहन लाकर विस्फोट किया.

अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या कम से कम 10 है और 28 लोग घायल हुए हैं. बगदाद के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इन आंकडों की पुष्टि की है. गृह मंत्रालय के एक सूत्र ने भी इस हमले से जुडी जानकारियों की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि यह हमला स्थानीय समयानुसार आधी रात से ठीक पहले हुआ. यह मॉल पिछले ही साल ही खुला था. मध्य बगदाद में फलस्तीन मार्ग पर स्थित इस मॉल की दुकानें अगले सप्ताह आने वाले ईद-उल-अजहा से पहले के सप्ताहांत पर देर रात तक खुली थीं. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता साद मान ने कहा कि मॉल के अंदर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version