
अमरीकी कार कंपनी जनरल मोटर्स ने सॉफ़्टवेयर में गड़बड़ की वजह से दुनिया भर से करीब चालीस लाख गाड़ियों को वापस बुलाने का फ़ैसला किया है.
गाड़ियों के सॉफ़्टवेयर में इस गड़बड़ी को एक व्यक्ति की मौत को जोड़ा जा रहा है.
कंपनी ने कहा है कि ये गड़बड़ी बहुत कम देखी गई है लेकिन इससे दुर्घटना के समय एयरबैग खुलने में परेशानी आ सकती है. इसके अलावा सीट बेल्ट में भी दिक्कत आ सकती है.
जनलर मोटर्स का कहना है कि 2014-2017 के बीच आए कई मॉडल्स, ट्रकों और एसयूवी गाड़ियों को वापस बुलाने का फ़ैसला किया है
कंपनी ने कहा वो ग्राहकों संपर्क करेगी और उनके सॉफ़्टवेर भी मुफ़्त में अपडेट करेगी.
अमरीका के डेट्रॉइट स्थित जनरल मोटर्स के दफ़्तर से बयान में कहा गया है कि सीधे तौर पर इस फ़ैसले से कंपनी को कोई वित्तीय नुकसान नहीं होगा.
कंपनी की 43 लाख गाड़ियों में से 36 लाख गाड़ियां अमरीका में है.

शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग ट्रैफ़िक सुरक्षा प्रबंधन ने गाड़ियों की वापसी की घोषणा की.
कंपनी का कहना है कि ये खामी सेंसिग और डायग्नोस्टिक मॉड्यूल में पाई गई है.
2014 में एक अन्य कार कंपनी ने 26 लाख गाड़ियों को इग्निशन स्विच में खामी के कारण वापस लिया था, इग्निशन स्विच में गड़बड़ी के कारण एयरबैग नहीं खुलते थे.
कंपनी ने 124 लोगों की मौत के लिए जुर्माना भी दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)