बांग्लादेश : कारखाने में लगी आग, 10 की मौत, 20 घायल

ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तर में गाजीपुर स्थित चार मंजिला पैकेजिंग कारखाने में एक बॉयलर विस्फोट के बाद लगी आग में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गये. गाजीपुर दमकल सेवा और नागरिक सुरक्षा के उप सहायक निदेशक अख्तरुज्जमां ने बताया कि टोंगी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 10:53 AM

ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तर में गाजीपुर स्थित चार मंजिला पैकेजिंग कारखाने में एक बॉयलर विस्फोट के बाद लगी आग में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गये. गाजीपुर दमकल सेवा और नागरिक सुरक्षा के उप सहायक निदेशक अख्तरुज्जमां ने बताया कि टोंगी के बिसिक औद्योगिक इलाके में सुबह करीब 6.15 बजे पर टेमपको पैकिंजिंग फैक्टरी में बॉयलर विस्फोट के कारण आग लग गयी.

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी. स्थानीय मीडिया की खबरों में बताया गया है कि 20 दमकल गाडियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. टोंगी सरकारी अस्पताल के डॉक्टर मोहम्मद परवेज मियां के हवाले से ढाका ट्रिब्यून ने बताया है, ‘अस्पताल में दस लोगों के शव रखे हैं.’

उन्होंने बताया कि झुलसने वाले 20 लोगों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि मरने वालों की संख्या में बढोतरी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version