तंजानिया में 5.7 तीव्रता का भूकंप,13 की मौत, 200 घायल
दारेस्सलाम : उत्तर पश्चिम तंजानिया में 5.7 तीव्रता का भूकंप आने से कम से कम 13 लोग मारे गए और 203 अन्य घायल हो गए. भूकंप के केंद्र के समीप स्थित शहर बुकोबा के जिला आयुक्त डियोदाटुस किनाविलो ने बताया, ‘‘मृतकों की संख्या 11 से बढकर 13 और घायलों की संख्या 192 से बढकर 203 […]
दारेस्सलाम : उत्तर पश्चिम तंजानिया में 5.7 तीव्रता का भूकंप आने से कम से कम 13 लोग मारे गए और 203 अन्य घायल हो गए. भूकंप के केंद्र के समीप स्थित शहर बुकोबा के जिला आयुक्त डियोदाटुस किनाविलो ने बताया, ‘‘मृतकों की संख्या 11 से बढकर 13 और घायलों की संख्या 192 से बढकर 203 हो गयी.”
उन्होंने कल फोन पर बताया, ‘‘इस समय स्थिति शांत और नियंत्रण में हैं.” किनाविलो ने कहा, ‘‘कुछ लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। हमें नहीं लगता कि घायलों की संख्या और बढेगी. हम कल देखेंगे.”
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र उत्तर पश्चिमी तंजानिया के नसूंगा शहर से 25 किलोमीटर दूर लेक विक्टोरिया झील के किनारे पर था. भूकंप अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दिन में 12 बजकर 27 मिनट पर आया था.