अमेरिका में सुब्रमणियम स्वामी को ‘तमिल रत्न” का पुरस्कार

न्यूयार्क: अमेरिका के प्रवासी तमिलों के एक संगठन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष और सरकारी क्रिया-कलापों में ज्यादा पारदर्शिता लाने की कोशिशों के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रहमणियम स्वामी को ‘तमिल रत्न’ से सम्मानित किया है.‘द अमेरिका तमिल संगम’ ने स्वामी को ‘तमिल रत्न’ से नवाजा है. वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद अभी अमेरिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 3:25 PM

न्यूयार्क: अमेरिका के प्रवासी तमिलों के एक संगठन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष और सरकारी क्रिया-कलापों में ज्यादा पारदर्शिता लाने की कोशिशों के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रहमणियम स्वामी को ‘तमिल रत्न’ से सम्मानित किया है.‘द अमेरिका तमिल संगम’ ने स्वामी को ‘तमिल रत्न’ से नवाजा है. वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद अभी अमेरिका की यात्रा पर हैं.संगम से कल यहां जारी एक बयान में बताया गया कि उसके अध्यक्ष प्रकाश स्वामी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष और सरकार के काम-काज में ज्यादा पारदर्शिता तथा जवाबदेही लाने में स्वामी के योगदान को रेखांकित किया.

बयान के अनुसार भाजपा नेता ने कहा कि भारत ‘‘एक बार फिर विश्व मंच पर खासा प्रभाव डाल रहा है और यह संदेश दे रहा है कि उसका शासन ज्यादा पारदर्शी तरीके से किया जा सकता है.’ इससे पहले संगीतकार एआर रहमान और फिल्म निर्देशक भारती राजा को तमिल रत्न से नवाजा जा चुका है

Next Article

Exit mobile version