22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलकायदा, आईएसआईएस जैसे समूह हमें हराने में सक्षम नहीं होंगे : ओबामा

वाशिंगटन : ग्यारह सितंबर के आतंकवादी हमले के पीडितों को याद करने में राष्ट्र की अगुवाई करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि अलकायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी समूह अमेरिका को कभी हरा नहीं सकेंगे और अमेरिकी नागरिकों से कहा कि वो दूसरों को हमें बांटने नहीं दें. ओबामा ने पेंटागन […]

वाशिंगटन : ग्यारह सितंबर के आतंकवादी हमले के पीडितों को याद करने में राष्ट्र की अगुवाई करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि अलकायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी समूह अमेरिका को कभी हरा नहीं सकेंगे और अमेरिकी नागरिकों से कहा कि वो दूसरों को हमें बांटने नहीं दें.

ओबामा ने पेंटागन में 11 सितंबर के पीडितों की याद में आयोजित स्मृति सभा में कहा, ‘‘अल कायदा, आईएसआईएल जैसे समूह जानते हैं कि वो कभी सक्षम नहीं होंगे. वो कभी भी अमेरिका जैसे महान और मजबूत देश को हराने में सक्षम नहीं होंगे.”

उन्होंने कहा कि इसलिये आज यह महत्वपूर्ण है कि हम एक देश के रुप में अपने को मजबूत करें. हम जानते हैं कि हमारी विविधता हमारी कमजोरी नहीं बल्कि सबसे बड़ी मजबूती है. यह वह अमेरिका है जिस पर सितम्बर की सुबह हमला हुआ और यह अमेरिका है जिसके प्रति हमें निष्ठा से रहना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें